मध्य प्रदेश
पूर्व मंत्री इमरती देवी पर की थी विवादित टिप्पणी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR
paliwalwaniग्वालियर.
भाजपा नेत्री ‘इमरती देवी का रस खत्म’ होने वाले बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जीतू पटवारी के खिलाफ SC/ST एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है. भाजपा नेत्री ‘इमरती देवी का रस खत्म’ होने वाले विवादित बयान के बाद जीतू पटवारी पर ग्वालियर के डबरा थाने FIR दर्ज हुई है.
इमारती देवी ने ग्वालियर जिले के डबरा थाना में जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. FIR के बाद चुनाव आयोग में भी उनके खिलाफ शिकायत की गई है. भाजपा की मांग है कि लगातार महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले जीतू पटवारी के चुनावी प्रचार पर रोक लगे. साथ ही उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की गई है. चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है.