मध्य प्रदेश

कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ने फेसबुक पर लाइव आकर गोपाल भार्गव पर लगाया हत्‍या करवाने का आरोप

paliwalwani
कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ने फेसबुक पर लाइव आकर गोपाल भार्गव पर लगाया हत्‍या करवाने का आरोप
कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ने फेसबुक पर लाइव आकर गोपाल भार्गव पर लगाया हत्‍या करवाने का आरोप

सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव  की वोटिंग के बाद अब विवाद की खबरें सामने आने लगी हैं. सागर जिले की रहली विधानसभा में दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां पर यह विवाद हुआ है वहां पर कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति पटेल भी मौजूद थीं.

उन्होंने फेसबुक लाइव आकर भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया. ज्योति ने अपने इस वीडियो में गोली चलाने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और उनके लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए. साथ ही खुद की हत्या होने की आशंका भी जाहिर की.

विवाद की घटना में एक कांग्रेस समर्थक भी घायल हुआ है. उसे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, वबाल की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पूरे इलाका में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद गढ़ाकोटा के गुंजोरा चौराहे पर शनिवार को हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल अपने परिचित के घर पहुंची थीं. कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी बीजेपी कार्यकर्ता (मंत्री गोपाल भार्गव समर्थकों) को लग गई. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग गुंजोरा चौराहे पर पहुंचे. वहां पर हंगामा हो गया. बीजेपी के लोगों का ज्योति पटेल के समर्थकों से झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वाहनों की तोड़फोड़ की गई. खूब पत्थरबाजी भी हुई.

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति ने जताई खुद की हत्या की आशंका

इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया ”यह हमला गोपाल भार्गव के गुड़ों ने किया है. साथ ही ज्योति ने अपनी हत्या हो जाने की आशंका भी जताई. साथ ही कहा कि उनकी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी गोपाल भार्गव, श्री राम भार्गव और अभिषेक भार्गव की होगी.” विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया.

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति के आरोपों का गोपाल भार्गव ने किया खंडन

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति के लगाए आरोपों का गोपाल भार्गव ने FB पोस्ट करके खंडन किया है. उन्होंने लिखा ”आज मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि गढ़ाकोटा में दो पक्षों में किसी पुराने विषय पर विवाद हुआ है, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी को इसी विधानसभा क्षेत्र में जीवन भर रहना है और हम कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे की सामाजिक द्वेष या कटुता पैदा हो, चुनाव तो हफ्ते दो हफ्ते बाद संपन्न हो जाएंगे, लेकिन क्षेत्र के सभी लोगों को जीवन भर एक दूसरे के साथ यहीं रहना है, अतः किसी भड़काने वाली कार्यवाही का हिस्सा ना बने सभी लोग प्रेम पूर्वक पूर्वानुसार रहें, जो भी विवाद घटना हुई है उस पर पुलिस एवं प्रशासन समुचित कार्यवाही कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं जो सभी घटनाओं को रिकॉर्ड कर रहें हैं.”

यह है एएसपी का कहना : वहीं, इस घटना पर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News