मध्य प्रदेश

भाजपा नेता ने तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, अतिक्रमण हटाने आए अमले पर डाला पेट्रोल, जान बचाकर भागी टीम

Paliwalwani
भाजपा नेता ने तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, अतिक्रमण हटाने आए अमले पर डाला पेट्रोल, जान बचाकर भागी टीम
भाजपा नेता ने तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, अतिक्रमण हटाने आए अमले पर डाला पेट्रोल, जान बचाकर भागी टीम

मध्यप्रदेश. प्रदेश में तहसीलदार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना राजगढ़ जिले के पचोर की है। अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार सहित नगरपालिका अमले पर भाजपा नेता ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। नेता ने पहले तहसीलदार पर पेट्रोल डाला फिर पूरे अमले पर भी पेट्रोल उछाल दिया। मौका मिलते ही पूरा अमला और अधिकारी जान बचाकर वहां से भाग गए। भाजपा नेता ने घर में अतिक्रमण करके रखा था।

रोड पर कई लोगों ने किया अतिक्रमण

दरअसल, पचोर में इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जिसके लिए शिवलाय रोड पर अतिक्रमण हटाने का काम भी जारी है। भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत का घर इसी रोड पर है। राजपूत ने भी यहां अतिक्रमण किया हुआ था। इसी को हटाने के लिए तहसीलदार राजेश सोरते और CMO पवन मिश्रा नगरपालिका के अमले के साथ पहुंचे थे। तहसीलदार ने जब भाजपा नेता के घर का अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, तो वे गुस्सा गए। उन्हें समझाने की कोशिश की गई। तो गुस्साए नेता ने पेट्रोल से भरी बॉटल लाकर तहसीलदार पर उड़ेल दी। बाद में भाजपा नेता ने पूरे अमले पर भी पेट्रोल फेंक दिया।

तहसीलदार बोले- आरोपियों पर कार्रवाई हो

तहसीलदार राजेश सरोते का कहना है कि मैं टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गया था। इसी बात पर भगवान सिंह पेट्रोल की बॉटल लाया और मुझ पर और अमले पर पेट्रोल छिड़क दिया। हमने थाने में शिकायत की है। जल्द ही भाजपा नेता पर कार्रवाई होना चाहिए।

चश्मदीद ने कहा- जान बचाकर वहां से भागे

राजस्व चौकीदार प्रेम नारायण ने बताया कि रास्ते का निर्माण हो रहा था। अफसरों ने भाजपा नेता को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो वह नाराज होकर चिल्लाने लगा कि पेट्रोल लाओ….पेट्रोल लाओ…। फिर वह घर में गया और पेट्रोल की बॉटल लेकर आया। तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़कने लगा। फिर बाकी अमले पर भी पेट्रोल छिड़ककर जान से मारना चाहा। मैं वहां साइड में खड़ा था। उसने मेरे जेब में हाथ डाला और माचिस निकालना चाहा। लेकिन मेरे पास माचिस नहीं थी। वहां मौजूद लोग उसे समझाने लगे, तो मौका मिलते ही हम वहां से भाग निकले।

केस दर्ज कर लिया

TI वी.पी लोहिया ने बताया कि राजस्व और नपा दोनों का अमला अतिक्रमण हटाने के लिए गया था। JCB से अतिक्रमण हटा रहा था। तभी भगवान सिंह राजपूत, जगदीश और दशरथ अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंच गया। तीनों ने अमले के साथ गाली-गलौज की। फिर वो पेट्रोल की बॉटल लेकर आया और अधिकारियों-कर्मचारियों पर छिड़क कर मारने की कोशिश की। हमने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News