नौकरी
11वीं-12वीं में 57 हजार पद, आवेदन सिर्फ 38 हजार: बीपीएससी ने निकाली है 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती, जल्दी करे आवेदन
Pushplataप्लस टू स्कूल शिक्षक के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे। बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती की वैकेंसी निकाली है। इसमें कक्षा 11 और 12 में शिक्षकों के 57602 पद है, लेकिन आवेदन मात्र 38 हजार ही मिले। आवेदन की तिथि खत्म हो चुकी है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अंतिम मौका केवल आज तक है।
पद के अनुसार आवेदन में अभी 19 हजार से अधिक का गैप है। इससे साबित है कि पद की तुलना में एसटीईटी (सेकेंडरी टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण लोगों की पर्याप्त संख्या नहीं है। इसलिए अगले 6 माह के अंदर कक्षा 9 से 12 तक शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) आयोजित होगी। ऐसा इसलिए कि आगामी शिक्षक भर्ती के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी मिल जाएं।
गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत सहित अन्य विषयों में एसटीईटी आयोजित कराने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। अगस्त में प्रस्ताव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया जाएगा। विभाग सीटों की संख्या नहीं देगा।
आशा है कि सितंबर-अक्टूबर में बीएसईबी विज्ञापन जारी कर देगा। एसटीईटी पास होने के लिए न्यूनतम अंक में सामान्य के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5 प्रतिशत, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला 40 प्रतिशत लाना जरूरी है।
एसटीईटी में दो पेपर होते हैं
एसटीईटी में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9 और 10 में शिक्षक बनने के पात्र माने जाते हैं। जबकि पेपर 2 में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 11 और 12 में शिक्षक बनने के पात्र माने जाते हैं।
योग्यता : एसटीईटी पेपर 1 में शामिल होने के लिए स्नातक में संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ ही बीएड उत्तीर्ण होना जरूरी। पेपर 2 के लिए स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक के साथ बीएड पास होना चाहिए। एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और महिला को निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट।
छह महीने में होगी सभी विषयों की पात्रता परीक्षा
आखिरी एसटीईटी 2019 में हुआ था। तब शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों में एसटीईटी आयोजित करने के लिए सीटों की संख्या के साथ प्रस्ताव दिया था। एसटीईटी 19 का रिजल्ट 2021 में जारी हुआ। सीटों की संख्या के आधार पर रिजल्ट निकला। जो मेरिट लिस्ट में थे, उन्होंने मान लिया था कि वे हाईस्कूल में शिक्षक बनने के लिए चयनित हो चुके हैं। बाद में इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सरकार ने निर्णय लिया कि एसटीईटी पात्रता परीक्षा है। इसमें निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण लोग कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 में शिक्षक बनने के लिए आवेदन देने के पात्र होंगे। इस मामले ने शिक्षा विभाग की खूब फजीहत कराई थी। इस कारण इस बार सीटों की संख्या नहीं दी जाएगी।