नौकरी
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई, जाने
PALIWALWANI
CISF Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जारी की गई सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को 5 फरवरी, 2025 से शुरू कर दिया गया है। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक का पालन करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन करने की तिथियां
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और इन भर्तियों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल, 2025 है।
CISF Constable Recruitment 2025: कितनी है भर्तियां ?
सीआईएसएफ द्वारा चलाए जा रहे कांस्टेबल भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1161 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
CISF Constable Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षिक पात्रता- कुशल ट्रेडों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अकुशल ट्रेडों के लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- सीआईएसएफ कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क की डिटेल इस प्रकार है, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 100 रुपये
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक- कोई शुल्क नहीं
CISF Constable Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1. CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4. पंजीकरण के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।
स्टेप 7. आगे की आवश्यकता के लिए भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।