नौकरी

Sarkari Naukari: युवाओं के लिए खुशखबरी इस राज्य में आने वाली हैं तीन हजार नई भर्ती, कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

Pushplata
Sarkari Naukari: युवाओं के लिए खुशखबरी इस राज्य में आने वाली हैं तीन हजार नई भर्ती, कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी
Sarkari Naukari: युवाओं के लिए खुशखबरी इस राज्य में आने वाली हैं तीन हजार नई भर्ती, कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

Sarkari Naukri: सरकार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बार फिर से गुड न्यूज देने जा रही है। बिहार में जल्द ही कृषि विभाग तीन हजार भर्तियां निकालने वाला है। इस बात की जानकारी खुद बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में खाली पड़े एक हजार पद जल्द भरे जाएंगे और दो हजार नए पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा।

पटना स्थित कृषि भवन सभागार में सहायक निदेशक स्तर के 28 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और दो हजार नए पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों और कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जो अपनी क्षमता का प्रदर्शन कृषि विभाग की बेहतरी एवं किसानों की उन्नति के लिए करेंगे।

और क्या कहा?

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पौधा संरक्षण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रोगों से बचाव के लिए किसानों को अनुशंसित मात्रा में उपादानों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे।”

मंगल पांडेय ने कहा, “बिहार में पिछले कुछ वर्षों में फसलों की खटाई के बाद खेतों में पराली जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों का प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है। मुझे उम्मीद है कि कृषि अभियंत्रण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को यंत्रों के रख-रखाव और उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News