जयपुर
ऐसे बना लव ट्रायंगल : एक हसीना दो दिवाने और मर्डर : प्यार की ये खूनी दास्तान हैरान कर देगी
Paliwalwaniजयपुर : जयपुर की एक लेडी डॉन को एक गैंगस्टर से प्यार हो गया. कुछ समय बाद उस लेडी डॉन का दिल दूसरे गैंगस्टर पर आ गया. उन दोनों गैंगस्टर्स के बीच पहले से ही दुश्मनी थी. और इस प्यार के खेल ने उस दुश्मनी को और बढ़ा दिया. इसके कुछ दिन बाद अचानक वो लेडी डॉन पाला बदल लेती है और उसके पाला बदलते ही एक गैंगस्टर का मर्डर हो जाता है.
कम उम्र में बन गई लेडी डॉन : 19 साल की उम्र होती ही कितनी है? इंसान बेशक 19 साल तक बालिग हो जाता हो, लेकिन सच्चाई यही है कि दुनियादारी समझते-समझते उसे कई साल लग जाते हैं. लेकिन हम बात एक ऐसी लड़की की कर रहे हैं, जो महज़ 19 साल की नई उम्र में ही गोलियों और गालियों से दिल लगा बैठी. और वो रातों-रात गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच गई. खुद को राजस्थान की नई लेडी डॉन कहलाने की शौकीन इस लड़की पर पर अपने आशिक़ गैंगस्टर को क़त्ल के लिए उकसाने, दूसरे गैंग के लोगों को जान से मारने की धमकी देने और फेसबुक पर गाली-गलौज से भरे आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का इल्ज़ाम है.
लेडी डॉन रेखा मीणा की प्रेमी कहानी : 19 साल की इस लड़की का नाम रेखा मीणा है, जैसे अब करौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन इससे पहले कि रेखा मीणा के एक-एक जुर्म का यहां हिसाब किताब करें, आइए उसकी अब तक की ज़िंदगी और उस लव ट्रायंगल की कहानी आपको बताते हैं, जिसमें फंस कर राजस्थान का एक गैंगस्टर दुश्मन की गोलियों से बेमौत मारा गया. इस लव स्टोरी के तीन किरदार हैं. पहला लेडी डॉन किरण मीणा, दूसरा गैंगस्टर अनुराज मीणा और तीसरा गैंगस्टर पप्पू मीणा : असल में इन तीनों का ताल्लुक राजस्थान से है और तीनों ही जुर्म की दुनिया से जुड़े हैं. गैंगस्टर अनुराज और पप्पू कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने साथ मिलकर जुर्म की कई वारदातों को अंजाम भी दिया था. लेकिन जयपुर में एक रोज़ रेखा मीणा की मुलाक़ात अनुराज मीणा से हुई. चूंकि दोनों का ताल्लुक करौली से था और दोनों का मिज़ाज भी एक जैसा, दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गए. अनुराज जुर्म की दुनिया में अपना नाम बना चुका था, जबकि रेखा जुर्म की दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन जब बात आगे बढ़ी, तो मामले में तीसरे किरदार यानी पप्पू मीणा की एंट्री हो गई.
ऐसे बना लव ट्रायंगल : गैंगस्टर अनुराज ने ही रेखा मीणा को अपने दोस्त पप्पू मीणा से मिलवाया. अब पप्पू और रेखा भी एक दूसरे के क़रीब आने लगे. ऐसे में एक रोज़ हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने रेखा की एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर दी और इससे अनुराज को दोनों की नजदीकियों की भनक लग गई. अब अनुराज और पप्पू के बीच रेखा को लेकर झगड़े शुरू हो गए. लेकिन रेखा ने मौका देख कर फिर से पाला बदला और अनुराज के साथ मिल गई.
अनुराज ने किया पप्पू मीणा का मर्डर : रेखा अपने पहले प्यार यानी अनुराज की जिंदगी में वापस आ चुकी थी. अब उसने अनुराज को पप्पू के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया. और आखिरकार इस लव ट्रायंगल का अंजाम खून खराबे की शक्ल में सामने आया. अनुराज ने दल-बल के साथ पप्पू के घर पर धावा बोला और गोली मार कर उसकी जान ले ली और इस तरह लेडी डॉन के लव ट्रायंगल का एक डॉन के क़त्ल के साथ द एंड हो गया.
रेखा का बिंदास स्टाइल, बेखौफ अंदाज : अब बात खुद को राजस्थान की नई-नई लेडी डॉन बतानेवाली रेखा मीणा की. पुलिस की मानें को किरण मीणा सिर्फ गैंगस्टरों के साथ उठती-बैठती और गोलियां ही नहीं चलाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी गालियां देती हैं कि सुननेवाला भी सन्न रह जाए. अब रेखा मीणा के इस फेसबुक पोस्ट को देखिए और सुनिए कि वो इसमें अपने दुश्मनों के कैसे धमका रही है और किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है. हम आपको इसकी बातें हु ब हू सुना भी नहीं सकते, क्योंकि इसकी बातों में बातें कम और गालियां ज़्यादा हैं. लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.