जयपुर
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या! लंबे समय से सुरक्षा की कर रहे थे मांग
Paliwalwaniजयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने गोगामेड़ी को जयपुर में निशाना बनाया. गोगामेड़ी को उनके ही घर में बदमाशों ने घुसकर गोली मारी. इस वारदात को अंजाम देते हुए एक बदमाश भी जख्मी हुआ है. घटना के तुरंत बाद पूरे जयपुर में नाकाबंदी कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को करीब 1.30 पर अंजाम दिया है. इस हमले के तुरंत बाद सुखदेव सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खबरों की मानें तो 4 बदमाश स्कॉर्पियो में सवार हो आए थे और हमले के बाद (RJ14KY-4843) नीले कलर की स्कूटी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद बीकानेर राजपूत समाज के युवाओ में आक्रोश फैल गया है. राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया के मुताबिक सुखदेव सिंह लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.