जयपुर

महिला की खौफनाक हत्या : इलाके में फैली सनसनी

Paliwalwani
महिला की खौफनाक हत्या : इलाके में फैली सनसनी
महिला की खौफनाक हत्या : इलाके में फैली सनसनी

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना का पता उस वक्त चला जब घर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को बदबू आनी शुरू हुई. उसके बाद पड़ोसियों ने संदेह होने पर सदर थाना पुलिस को सूचना दी. यह वारदात बनीपार्क में कबीर मार्ग स्थित बड़ोदिया बस्ती में हुई. सूचना मिलते ही डीसीपी ऋचा तोमर और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतका का नाम शारदा जैन है. वह घर में अकेली रहती थी. मृतका के पति रिटायर्ड सरकारी टीचर थे. उनकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक घर का बाहर से ताला लगा हुआ था. इसलिए मकान में घुसने के लिए पुलिस को ताला तोड़ना पड़ा. यहां बिस्तर पर शारदा जैन का शव लहूलुहान हालत में नजर आया. पुलिस हत्या की इस वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की संभावना जता रही है.

इलाके में फैली सनसनी

गौरतलब है कि इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पड़ोसियों ने बताया कि महिला बुजुर्ग थीं. उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था. वे पति की मौत के बाद अकेली ही रहती थीं. पड़ोसी उनका हाल-चाल जान लिया करते थे. पड़ोसियों ने बताया कि उनके यहां किसी परिचित को ज्यादा आते-जाते नहीं देखा. ये घटना पूरी बस्ती के लिए हैरान करने वाली है. क्योंकि, यहां इस तरह का अपराध कभी देखने को नहीं मिला. बता दें, महिला की हत्या के बाद पुलिस लगातार पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News