जयपुर

जयपुर-अहमदाबाद के बीच चली सीधी ट्रेन : उदयपुर समेत 16 स्टेशन पर स्टॉप, जानिए शेड्यूल

Paliwalwani
जयपुर-अहमदाबाद के बीच चली सीधी ट्रेन : उदयपुर समेत 16 स्टेशन पर स्टॉप, जानिए शेड्यूल
जयपुर-अहमदाबाद के बीच चली सीधी ट्रेन : उदयपुर समेत 16 स्टेशन पर स्टॉप, जानिए शेड्यूल

जयपुर :

जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए अभी तक पीछे से बनकर आ रही ट्रेनों की मदद लेने वालों के लिए खुशखबरी है. 3 मार्च को जयपुर से अहमदाबाद के असारवा स्टेशन तक के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. 4 मार्च को इसकी पहली वापसी भी होगी. अब इस रूट पर ये ट्रेन हफ्ते के सातों दिन चलाई जाएगी. अहदाबाद जाने वाली ट्रेनों में भीड़-भाड़ की वजह से परेशान रहने वाले लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

यह गाड़ी संख्या 12981 के नाम से जयपुर से चलेगी और असारवा से वापसी में इसका नंबर 12982 होगा. 3 मार्च से ट्रेन का परिचालन जयपुर से असारवा के लिए किया जाएगा. वहीं, असारवा से इसका परिचालन 4 मार्च से नियमित रूप से किया जाएगा. 3 मार्च को शाम 7:35 पर यह ट्रेन जयपुर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर असारवा पहुंच जाएगी. असारवा से यह ट्रेन शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी और सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी.

कितना है किराया :  IRCTC के अनुसार, इस ट्रेन में यात्रा करने वालों को कोच के हिसाब से अलग-अलग किराया चुकाना होगा. नीचे इसके रेट दिए गए हैं-

  • 3rd AC – 1,005
  • 2nd AC – 1,415
  • 1st AC – 2,375

कौन से स्टेशनों पर रुकेगी?

यह ट्रेन अपने सफर के दौरान बीच में कुल 16 स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टेशनों के नाम जयपुर से असारवा जाने के क्रम में इस प्रकार हैं- फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चन्देरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदार ग्राम. यानी जयपुर के बाद 17वां स्टेशन असारवा होगा. आपको बता दें कि अभी भी कई ट्रेन अहमदाबाद जाने के लिए जयपुर से होकर निकलती हैं. पीछे से आने वाली भीड़ के कारण इन ट्रेनों में जयपुर से सीट बुक कराना मुश्किल हो जाता है.

जयपुर के रास्ते अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें

5 ट्रेने डेली जयपुर स्टेशन होकर अहमदाबाद को जाती हैं. ये हैं- राजधानी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद), अरावली एक्सप्रेस (गंगानगर से अहमदाबाद), दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद), आश्रम एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद) और योगा एक्सप्रेस जो ऋषिकेश से अहमदाबाद के बीच चलती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News