निवेश

Upcoming IPO : जल्द ये दो कंपनियां लेकर आएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी

Paliwalwani
Upcoming IPO : जल्द ये दो कंपनियां लेकर आएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी
Upcoming IPO : जल्द ये दो कंपनियां लेकर आएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सोमवार को दो और कंपनियों को अपना IPO लाने की मंजूरी दे दी है. ये दो कंपनियां हैं – फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (Five-Star Business Finance Limited) और वारी एनर्जीज़ लिमिटेड (Waaree Energies Limited). फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी अर्थात NBFC है, जबकि वारी एनर्जीज़ लिमिटेड सोलर एनर्जी प्लेयर है.

Share Market News : मंगलवार को ये दो शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल

SEBI की तरफ से सोमवार को जारी एक ताजा अपडेट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने सितंबर और नवंबर के बीच IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए थे. इन दोनों कंपनियों को 3 से 7 जनवरी के बीच SEBI से ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ मिला है. किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए SEBI से ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ हासिल करना जरूरी होता है.

Top Trending Share : पिछले तीन महीनो में 46% उछल चुका है यह शेयर, अभी निवेश करेंगे तो होगा जमकर फायदा

Five-Star Business Finance IPO के बारे में

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड में टीपीजी, मैट्रिक्स पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर्स, सिकोया और केकेआर जैसे बड़े निवेशकों ने निवेश किया है. कंपनी इस IPO के जरिए 2,752 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना में है. कंपनी का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसके तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियां अपने शेयरों को बेचेंगी.

Share News : इन शेयरों ने आज दिखाई शानदार रिकवरी, कल भी आ सकती है तेजी!

ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के शेयरहोल्डरों में शामिल SCI इन्वेस्टमेंट्स-V की तरफ से 257.10 करोड़ रुपये, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II LLC की तरफ 568.92 करोड़ रुपये, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स II एक्सटेंशन LLC की तरफ से 9.56 करोड़ रुपये, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स X-मॉरीशस की तरफ से 385.65 करोड़ रुपये के शेयर, TPG एशिया VII SF पीटीई लिमिटेड की तरफ से 1,349.78 करोड़ रुपये और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों की तरफ से 180.93 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी : अब IMPS से 5 लाख रुपये तक होंगे ट्रांसफर!, जानें कब लगेगा चार्ज और कब नहीं

फिलहाल फाइव-स्टार बिजनेस की 20.99 फीसदी हिस्सेदारी TPG एशिया के पास, 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी मैट्रिक्स पार्टनर्स के पास 10.22 फीसदी हिस्सेदारी नॉरवेस्ट वेंचर के पास और 8.83 फीसदी हिस्सेदारी SCI इनवेस्टमेंट के पास है.

BHEL Recruitment 2022: इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, जानें आवेदन के लिए योग्यता

Waaree Energies IPO के बारे में

वारी एनर्जीज़ के IPO में 1,350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डरों और प्रमोटरों की तरफ से 40,07,500 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा. OFS के तहत हितेश चिमनलाल दोषी, वीरेनकुमार चिमनलाल दोषी और महावीर थर्मोइक्विप प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 13,15,000 इक्विटी शेयर, समीर सुरेंद्र शाह की तरफ से 40,000 इक्विटी शेयर और नीलेश गांधी व द्रष्टा गांधी की तरफ से 22,500 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा.

पोस्ट ऑफिस से लोगो को मिल रहा जबरदस्त फायदा, तुरंत कर ले ये काम तो आप भी कमा सकते है अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे

कंपनी IPO के जरिए मिली रकम में से 978.36 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गुजरात के चिखली में सालाना दो गीगावाट (GW) उत्पादन क्षमता वाले सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और 184.23 करोड़ रुपये उसी जगह पर सालाना एक गीगावाट (GW) उत्पादन क्षमता वाले सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को लगाने में करेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News