निवेश
TDS कटौती से बचने के लिए भरना है फॉर्म 15G या 15H, अगर नहीं है PAN तो कैसे भरे जाएंगे ये फॉर्म, जानिए
Paliwalwaniबैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट से आने वाला ब्याज टैक्स (Income Tax) के दायरे में आता है। अगर बैंक FD से सालाना ब्याज आयकर विभाग द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा होता है तो इस ब्याज पर बैंक/फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन TDS काटते हैं। फिर भले ही आपकी सालाना कमाई, इनकम टैक्स एग्जेंप्शन लिमिट के अंदर हो। ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस की FD से ब्याज आय पर TDS नहीं कटता है।
डिपॉजिटर को अगर TDS कटौती से बचना है तो उसके काम आते हैं फॉर्म 15G और 15H। वैसे तो इन दोनों फॉर्म को भरने के लिए पैन (PAN) जरूरी है लेकिन अगर पैन नहीं है तो आधार से भी काम चलाया जा सकता है। कैसे आइए जानते हैं, लेकिन पहले इन दोनों फॉर्म के बारे में डिटेल में जान लेना बेहतर होगा....
सीनियर सिटीजन के लिए फॉर्म 15H, बाकी सभी के लिए फॉर्म 15G
बैंक FD से सालाना 40000 रुपये तक की सीमा के अंदर ब्याज आय होने पर TDS से छूट का प्रावधान है। यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। 60 साल से ज्यादा उम्र यानी सीनियर सिटीजंस के मामले में सेविंग्स अकाउंट, FD/TD, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स, को-ऑपरेटिव बैंकों में किए गए किसी भी तरह के डिपॉजिट से एक वित्त वर्ष में हासिल होने वाला 50000 रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री है।
अगर करदाता की बैंक FD से सालाना ब्याज आय 40000 रुपये (सीनियर सिटीजन के लिए 50000 रुपये) से अधिक है लेकिन कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है, जहां वह टैक्स के दायरे में आए तो बैंक TDS नहीं काट सकते। बैंक TDS न काटे, इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H जमा करना होता है। वहीं जो लोग सीनियर सिटीजन नहीं हैं, उन्हें फॉर्म 15G जमा करना होता है। ये फॉर्म इस घोषणा के लिए होते हैं कि व्यक्ति की सालाना आय एक वित्त वर्ष में तय मिनिमम एग्जेंप्ट आय से ज्यादा नहीं है। टैक्स न कटे, इसके लिए इन फॉर्म को हर साल वित्त वर्ष की शुरुआत में जमा करना होता है।
अगर नहीं है PAN तो कैसे भरे जाएंगे ये फॉर्म
सरकार कुछ कामों के लिए PAN-आधार इंटरचेंजेबिलिटी को लागू कर चुकी है। यानी उन कामों के लिए पैन की जगह आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें फॉर्म 15G/15H भी शामिल हैं। 6 नवंबर 2019 को जारी नोटिफिकेशन के जरिए यह संशोधन किया गया है कि फॉर्म 15G/15H में या तो पैन या तो आधार नंबर का उल्लेख किया जा सकता है। लेकिन इस सहूलियत के साथ एक पेंच भी फंसा हुआ है, जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। टैक्स एक्सपर्ट सुनील गर्ग के मुताबिक, वह पेंच यह है कि टीडीएस कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15G/15H में पैन की जगह आधार नंबर तभी दें, जब या तो पैन-आधार लिंक हों या फिर पैन हो ही न।
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न
अगर इस पेंच का नहीं रखा ध्यान तो क्या होगा
गर्ग कहते हैं कि अगर पैन है और यह आधार से लिंक नहीं है और आपने फॉर्म 15G/15H में पैन की जगह आधार नंबर का उल्लेख कर दिया तो आपको दूसरा पैन जनरेट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आपके दो पैन हो जाएंगे। एक व्यक्ति को एक से अधिक पैन रखने की अनुमति नहीं है। यह एक दंडनीय अपराध है। दो पैन होने की स्थिति में व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और 10000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
फॉर्म 15G के लिए शर्तें?
- 60 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति या HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) या ट्रस्ट या अन्य असेसरी इस फॉर्म को भर सकते हैं। लेकिन यह कंपनियों या फर्म के लिए नहीं है।
- केवल भारतीय निवासी भर सकते हैं।
- स्थायी खाता संख्या (पैन) होनी चाहिए।
- कुल आय पर टैक्स शून्य होना चाहिए।
- फिक्स्ड डिपॉजिट से कुल ब्याज आय तय एग्जेंप्शन लिमिट के अंदर होनी चाहिए।
- फॉर्म 15H के लिए शर्तें?
- 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति इस फॉर्म को जमा करने के लिए पात्र हैं।
- उनका एक भारतीय निवासी होना जरूरी है।
- स्थायी खाता संख्या (पैन) होना चाहिए।
- कुल आय पर टैक्स शून्य होना चाहिए।
- फिक्स्ड डिपॉजिट से कुल ब्याज आय तय एग्जेंप्शन लिमिट के अंदर होनी चाहिए।
अगर आप वक्त पर अपना फॉर्म 15G या 15H सबमिट करना भूल गए हैं तो ऐसे में बैंक TDS काट लेते हैं। काटे गए TDS को क्लेम करने के लिए टैक्सपेयर को इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा। बैंक या अन्य डिडक्टर रिफंड नहीं करते हैं क्योंकि वे TDS आयकर विभाग को जमा कर चुके होते हैं, रिटर्न फाइल करने पर आयकर विभाग (Income Tax Department) रिफंड देता है।
इन जगहों पर भी होते हैं इस्तेमाल
- EPF विदड्रॉल पर TDS के मामले में
- कॉरपोरेट बॉन्ड्स से इनकम पर TDS के मामले में
- पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स पर TDS के मामले में
- किराए पर TDS के मामले में
- इंश्योरेंस कमीशन पर TDS के मामले में