निवेश

3 महीने में ₹284 करोड़ का मुनाफा और अब ₹4 का डिविडेंड देगी रेलवे की ये कंपनी

Paliwalwani
3 महीने में ₹284 करोड़ का मुनाफा और अब ₹4 का डिविडेंड देगी रेलवे की ये कंपनी
3 महीने में ₹284 करोड़ का मुनाफा और अब ₹4 का डिविडेंड देगी रेलवे की ये कंपनी

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग एंड कैटरिंग कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपने निवेशकों के लिए 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ इस डिविडेंड की घोषणा कंपनी द्वारा ही गई है. कंपनी को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 284 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है. इसके पीछे टिकट बिक्री में हुई वृद्धि को वजह बताया जा रहा है.

आईआरसीटीसी ने डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. डिविडेंड देने में कंपनी के 256 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह वित्त वर्ष 24 के लिए कंपनी की ओर से फाइनल डिविडेंड होगा. आपको बता दें कि भारत सरकार के पास इस कंपनी में 62.4 फीसदी की हिस्सेदारी है.

आईआरसीटीसी की रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा

कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह मार्च तिमाही में 1154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, ब्रोकरेज ने आईआरसीटीसी के प्रॉफिट के लिए जो अनुमान लगाया था नतीजे उससे खराब रहे हैं. ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया था कि कंपनी को 21.2 फीसदी की बढ़त के साथ समीक्षाधीन तिमाही में 306 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.

कंपनी के शेयरों की स्थिति

28 मई को आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई पर 1.60 फीसदी बढ़कर 1082.70 रुपये पर बंद हुए. कंपनी की मार्केट कैप 87,152 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले 3 महीने में इस शेयर ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में यह 5 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में इस शेयर में 67 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है. 5 साल में इस शेयर ने लगभग 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News