निवेश

Stock Market News: इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की वेल्थ को किया दोगुना

Paliwalwani
Stock Market News: इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की वेल्थ को किया दोगुना
Stock Market News: इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की वेल्थ को किया दोगुना

मुंबई की एफएमईजी (FMEG) कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने इस दौरान अपने शेयरहोल्डर्स को 103.48% रिटर्न दिया है। पांच जनवरी, 2022 को यह स्टॉक 1264.35 रुपये पर बंद हुआ जबकि पांच जनवरी, 2021 को इसका भाव 621.35 रुपये था। इस तरह इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की वेल्थ को दोगुना किया है।

फायदे की बात : PPF या FD के बजाय NPS में लगा सकते है पैसे, पिछले कुछ ही सालो में दिया दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न, जानिए डिटेल्स

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की गिनती इलेक्ट्रिकल एंड होम अप्लायंसेज सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में होती है। यह इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है और उनकी बिक्री करती है। कंपनी अपने तीन सेगमेंट्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Consumer Products) इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स (Engineering & Projects) और अदर्स (Others) के जरिए ऑपरेट करती है। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपलायंसेज, फैंस और दूसरे कंज्यूमर लाइटिंग प्रोडक्ट्स देखती है। ईपीसी सेगमेंट में ट्रांसमिशन लाइन टावर्स, टेलिकम्युनिकेशंस टावर्स, हाई मस्ट, पोल्स और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स जैसे विशेष प्रोजेक्ट शामिल हैं। अदर्स सेगमेंट में विंड एनर्जी शामिल है। कंपनी का 72 फीसदी रेवेन्यू कंज्यूमर फेसिंग बिजनसेज से आता है जबकि 28 फीसदी इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिजनसेज से आता है।

RD पर चाहते हैं आठ फीसदी से अधिक सालाना रिटर्न तो यहां कर सकते हैं निवेश, ये दस्‍तावेज लगेंगे

रेवेन्यू में तेजी

कच्चे माल की कीमत में तेजी और सप्लाई चेन की समस्याओं के बावजूद सितंबर, 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का टॉप लाइन ग्रोथ शानदार रहा। इस दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 6.09 फीसदी की तेजी के साथ 1283.44 करोड़ रुपये रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेगमेंट रहा जिसमें सालाना आधार पर 29.8 फीसदी की तेजी आई। इस दौरान ईपीसी बिजनस के रेवेन्यू में 37.3 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान कंपनी का PBIDT 94.37 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले 9.95% कम है। इस दौरान मार्जिन भी 136 बीपीएस कम हो गया। कच्चे माल की कीमत और सप्लाई चेन की समस्याओं के कारण ऐसा हुआ। इस दौरान दूसरी तरह की इनकम में सालाना आधार पर 134% की तेजी से कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) 17.77% की तेजी के साथ 62.55 करोड़ रुपये रहा।

Tips to become millionaire : इस तरह से करें निवेश तो आप जल्दी बन जाएंगे 100 करोड़ रुपये के मालिक, जानिए

पिछले कुछ साल से बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कंज्यूमर सेंट्रिक बिजनस को प्राथमिकता दी है। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में पर्याप्त निवेश और पहुंच बढ़ाकर अपनी उपस्थिति मजबूत की है। मैनेजमेंट ने नए प्रोडक्ट लॉन्च और मार्केट शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में डबल-डिजिट ग्रोथ का वादा किया था। वित्त वर्ष 2019-21 के दौरान इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी की सालाना दर से बढ़ी है। भविष्य में कंपनी इनोवेशन और कंज्यूमर की बदलती आदतों के हिसाब से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव कर इस मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।

Government Scheme : अब बुढ़ापे की टेंशन ख़त्म, प्रतिदिन 2 रुपए निवेश कर पाये 36 हजार पेंशन, जानिए इस योजना के बारे में

क्या करती है कंपनी

अप्लायंसेज, फैंस और कंज्यूमर लाइटिंग प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल के अलावा बजाज इलेक्ट्रिक्स इंजीनियरिंग प्रॉक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन बिजनस में भी है जिसमें कंपनी का इलूमिनेशन प्रोजेक्ट्स बिजनस आता है। कंपनी ने ईपीसी बिजनस के रिस्क प्रोफाइल को कम किया है जिससे वित्त वर्ष 2020-22 के दौरान यह पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। कंपनी साथ ही ग्रोथ और वैल्यू क्रिएशन के लिए डिमर्जर, सब्सिडाइजेशन और स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के विकल्प भी तलाश रही है।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News