निवेश
RD पर चाहते हैं आठ फीसदी से अधिक सालाना रिटर्न तो यहां कर सकते हैं निवेश, ये दस्तावेज लगेंगे
Paliwalwaniआवर्ती जमा योजना या आरडी बचत योजना एक ऐसी स्कीम है, जो निश्चित समय के दौरान छोटी जमा पूंजी को लाखों में बदल देती है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। यह स्कीम बैंक के साथ ही पोस्ट ऑफिस और फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी दिया जाता है। एक ऐसी ही फाइनेंस कंपनी द्वारा पांच साल की आरडी पर आपको 8.50 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है।
क्या होगा अलग- अलग समयावधि पर रिटर्न
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा लोगों को 12 माह की आवर्ती जमा पर वार्षिक ब्याज 7.03 प्रतिशत, 24 माह पर 7.12 प्रतिशत, 36 माह पर 8.18 प्रतिशत, 48 माह में 8.34 प्रतिशत तथा 60 माह पर 8.5 प्रतिशत है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, आप तीन से छह महीने के भीतर कोई भी रकम नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन जमाकर्ता की मृत्यु हो जाने पर योजना के तहत लाभ दिया जाता है। इसके अलावा, 6 महीने के बाद और मैच्योरिटी की तारीख से पहले निकासी करने पर 2% कम ब्याज दर मिलती है।
इन दस्तावेजों की आवश्यकता
कंपनी के वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार आरडी अकाउंट खोलने के लिए आपके पास सेल्फ अटेस्टेड आईडी प्रूफ, सेल्फ अटेस्टेड एड्रेस प्रूफ, फोटोग्राफ, कैंसिल चेक देना होगा। मैच्योरिटी पर रिफंड की राशि सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जमा की जाती है।
कहां कहा मिल रहा अधिक रिटर्न
इसके अलावा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक नियमित ग्राहकों को 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसी तरह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी नियमित ग्राहकों के लिए 5 साल की आरडी पर 6.75 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की आरडी पर 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है।
कहां निवेश करना है सुरक्षित
अगर आप आरडी स्कीम में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपको सोच समझकर निवेश करना चाहिए। सबसे अधिक सुरक्षित निवेश करना डाकघर में माना जाता है। इसके अलावा आप प्रमुख बैंकों में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन आप अगर फाइनेंस कंपनियों में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अच्छे से कागजों की जांच- पड़ताल व समझकर निवेश कर सकते हैं।