निवेश

बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक - सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले

Paliwalwani
बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक - सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले
बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक - सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले

बजट से पहले शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते हरे निशान में खुले. सेंसेक्स 72000 और निफ्टी 21800 के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT सेक्टर में दर्ज की जा रही. साथ ही फार्मा और मेटल सेक्टर से भी सपोर्ट मिल रहा. निफ्टी में डॉ रेड्डीज और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स हैं. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंक ऊपर 71,941 पर बंद हुआ था. 

Stock Market Update (9:17 AM): शेयर बाजार में तेजी

सेंसेक्स 162 अंक चढ़कर 72,104 पर

निफ्टी 59 अंक उछलकर 21,796 पर

बैंक निफ्टी 205 अंक ऊपर 45,647 पर 

Stock Market Update (07:58 AM): बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

रिकॉर्ड स्तर पर अमेरिकी बाजार, डाओ 225 अंक उछला

10Y US बॉन्ड यील्ड गिरकर 4% के पास

नतीजे: NTPC मिलाजुला, ITC और Bajaj Finance कमजोर

FIIs: 7 दिन की एकतरफा बिकवाली के बाद खरीदारी

Stock Market Update (07:32 AM) : US में नए रिकार्ड्स का ट्रेंड बरक़रार

225 अंक उछलकर डाओ नई ऊंचाई पर

S&P 500 ने भी बनाया नया रिकॉर्ड  

IT में दमदार एक्शन, 1% उछला नैस्डेक

माइक्रोसॉफ्ट, मेटा के शेयर्स नयी ऊंचाई पर

आज माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट के नतीजे आएंगे

पिछले हफ्ते 13% लुड़कने के बाद टेस्ला में 4% का रिबाउंड

US की 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 4.1% के नीचे

आज से FOMC की 2 दिवसीय बैठक शुरू

कल शाम आएगा फेड का फैसला

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News