निवेश

Stock Market : FII ने की 4.9 अरब डॉलर की बिकवाली तो DII ने संभाला बाजार

Paliwalwani
Stock Market : FII ने की 4.9 अरब डॉलर की बिकवाली तो DII ने संभाला बाजार
Stock Market : FII ने की 4.9 अरब डॉलर की बिकवाली तो DII ने संभाला बाजार

Stock Market FII & DII Data : एक्युइट रेटिंग्स के मुताबिक, दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति के सख्त करने से ग्लोबल शेयर बाजारों में भारी उथलपुथल मची हुई है, जो चिंता की बात है. इसी वजह से एफआईआई लगातार बिकवाल बने हुए हैं. इससे रुपये पर दबाव बढ़ रहा है. रुपये पर पहले से ही बढ़ते चालू खाता घाटा का दबाव है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मई में बाजार से 4.9 अरब डॉलर की पूंजी निकाली जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ( डीआईआई) ने मई में ने 6.1 अरब डॉलर का निवेश किया. पिछले 8 महीने से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाल बने हुए हैं, ऐसे में गत 15 माह से लगातार लिवाली करने वाले घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के दम पर शेयर बाजार राहत की सांस ले पा रहा है.

FII ने एक साल में 25 अरब डॉलर की पूंजी निकाली 

FII ने पिछले एक साल में कुल 25 अरब डॉलर की पूंजी निकासी की है यानी भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाला है. एफआईआई की बिकवाली का यह दौर वैश्विक वित्तीय संकट के बाद का सबसे बड़ा दौर रहा है. एनएसई का निफ्टी मई में माह दर माह आधार पर तीन फीसदी लुढ़ककर 16,585 अंक पर आ गया. यह गिरावट का लगातार दूसरा माह और मार्च 2020 के बाद तीसरा बड़ी मासिक गिरावट थी.

शेयर बाजारों का हाल :  MSCI EM 22 फीसदी की गिरावट

मई में भारतीय बाजार गिरावट झेलने वाले बाजारों में शामिल रहा. भारतीय बाजार 3 फीसदी, रूस 7 फीसदी और इंडोनेशिया एक फीसदी लुढ़का. दूसरी तरफ चीन में 5 फीसदी, ब्राजील तीन फीसदी, जापान 2 फीसदी और ताइवान और ब्रिटेन एक-एक फीसदी उछला. गत 12 माह के दौरान एमएससीआई इंडिया 7 फीसदी की तेजी में रहा जबकि एमएससीआई ईएम 22 फीसदी की गिरावट में रहा.

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरियल इंडेरक्स में ऑटो पांच फीसदी और कंज्यूमर एक फीसदी की तेजी में रहा. दूसरी तरफ मेटल्स 16 फीसदी, यूटिलिटीज 11 फीसदी, ऑयल एंड गैस 10 फीसदी और रियल एस्टेट सात फीसदी की गिरावट में रहा.

ये भी पढ़ें : 

RBI : कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को परेशान नहीं कर सकेंगे बैंक एजेंट...!

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर : लंबे समय से था इंतजार...

Hyundai ने भारत में लॉन्‍च की नई कार : शानदार लुक के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News