निवेश

Stock Market Closed: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार - सेंसेक्स 58 हजार के नीचे, निफ्टी भी फिसला

Paliwalwani
Stock Market Closed: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार - सेंसेक्स 58 हजार के नीचे, निफ्टी भी फिसला
Stock Market Closed: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार - सेंसेक्स 58 हजार के नीचे, निफ्टी भी फिसला

निवेश. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 59 अंक टूटकर 57,833 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28 अंक फिसलकर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ। 

गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत

इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 135 अंक की गिरावट के साथ 57,756 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 39 अंक टूटकर 17275 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंक तक उछलकर 58 के स्तर के पार पहुंच गया था। जबकि, वहीं निफ्टी ने भी बढ़कर 17300 का स्तर पार कर लिया था। लेकिन कारोबार के अंत तक यह तेजी कायम नहीं रह सकी।  

गुरुवार को टूटकर हुआ था बंद

गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स जहां 105 अंक की गिरावट लेते हुए 57,892 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 18 अंक टूटकर 17,305 के पार पहुंचकर बंद हुआ था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News