निवेश

SBI Personal Loan: एक SMS से पता चल जाएगा Loan म‍िलेगा या नहीं, चार क्लिक में हो जाएगा अप्रूव, जानिए प्रोसेस

Pushplata
SBI Personal Loan: एक SMS से पता चल जाएगा Loan म‍िलेगा या नहीं, चार क्लिक में हो जाएगा अप्रूव, जानिए प्रोसेस
SBI Personal Loan: एक SMS से पता चल जाएगा Loan म‍िलेगा या नहीं, चार क्लिक में हो जाएगा अप्रूव, जानिए प्रोसेस

आधुनिक जीवन में लोगों को पैसे की जरूरत हर कदम पर पड़ती है। कई बार लोगों को ज्‍यादा रुपयों की जरूरत पड़ती है। आपके पास इतनी रकम नहीं होने पर आपको समस्‍या हो सकती है। वहीं अगर आप लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो लंबे प्रोसेस और कई दस्‍तावेजों से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन अब आप एक SMS से लोन के बारे में जानकारी कर सकते हैं। साथ ही चार क्लिक में लोन की रकम अप्रूव करा सकते हैं।

दरअसल SBI अपने ग्राहकों को बहुत ही कम प्रोसेस में लोन दे रहा है। इसके लिए ज्‍यादा दस्‍तावेजों के देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप पर्सनल लोन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो PAPL लिखने के बाद स्‍पेस- अकाउंट के अंतिम चार अंक लिखकर 567676 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके साथ ही आप 18001234 या फिर एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी पर्सनल लोन की जानकारी ले सकते हैं।

तत्‍काल खाते में होगा क्रेडिट

योनो की मदद से पर्सनल लोन का पैसा अप्रूव होने के बाद तत्‍काल खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लोन लेने के लिए एसबीआई की शाखा में भी जाने की जरूरत नहीं होगी। यह आपको घर बैठे ही मिल जाएगा।

कितने तक का मिलेगा लोन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) नौकरीपेशा और पेंशनर दोनों को प्रदान करता है। ये योजनाएं व्यक्तियों के विभिन्न समूह के लिए उपलब्ध हैं। SBI पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है।

4 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन

  • लोन लेने के लिए आपको SBI online पर जाएं, यहां पर्सनल लोन वाले विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों को ध्‍यान से पढ़कर ट्रिक करें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, इसे दर्ज करें।
  • पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।

आप एसबीआई योनो से भी लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। अप्‍लाई करने के बाद दस्‍तावेजों और योग्‍यता की जांच कर लोन अप्रूव कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपके बैंक खाते में रकम भेज दी जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News