निवेश

रूस-यूक्रेन वार : मार्च में नहीं जारी होगा LIC का IPO , जानें कब आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ और क्‍या होगी सरकार की योजना

Paliwalwani
रूस-यूक्रेन वार : मार्च में नहीं जारी होगा LIC का IPO , जानें कब आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ और क्‍या होगी सरकार की योजना
रूस-यूक्रेन वार : मार्च में नहीं जारी होगा LIC का IPO , जानें कब आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ और क्‍या होगी सरकार की योजना

रूस-यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का असर भारत में भी पड़ रहा है। कच्‍चे तेलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब देश के सबसे बड़े आईपीओ के आने में देरी हो सकती है। LIC के IPO मुश्किल है, क्‍योंकि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। जिस कारण से सरकार इसे पेश कर घाटे का सौदा नहीं करना चाहती है। सरकार एलआईसी के आईपीओ से 65,000 करोड़ रुपये कमाने की योजना बना रही है।

कब आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ
जानकारी के अनुसार, एलआईसी का आईपीओ अप्रैल या मई में पेश किया जा सकता है। उम्‍मीद है कि सरकार इसे अप्रैल के लास्‍ट सप्‍ताह या फिर मई के पहले सप्‍ताह में पेश कर सकता है। क्‍योंकि सेबी को जो DRHP दाखिल किया गया है, उसके अनुसार 12 मई तक IPO पेश करना होगा और अगर इससे चूके तो फिर से दस्‍तावेज जमा करने होंगे।

कब जारी किया गया था मसौदा
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी ने 13 फरवरी, 2022 को मार्केट रेगुलेटर सेबी को IPO का मसौदा (DRHP) जमा किया था। इसके मुताबिक, लगभग 31.6 करोड़ या 5% शेयर बेची जाएगी। वहीं पॉलिसी होल्‍डरों के लिए 10% शेयर रिजर्व किया गया है। साथ ही इन्‍हें 5 प्रतिशत का रिजर्वेशन भी मिल सकता है।

टॉप 10 में शामिल एलआईसी
दुनियां में टॉप 10 कंपनियों की लिस्‍ट में एलआईसी एकमात्र भारतीय कंपनी है। दुनियां में यह तीसरा सबसे मजबूत ब्रांड है। टॉप टेन लिस्‍ट में एलआईसी के अलावा चीन की 5 कंपनियां भी शामिल हैं। बता दें कि एलआईसी इस वक्त 100% सरकारी कंपनी है, लेकिन जनवरी से मार्च 2022 के बीच सरकार कंपनी की 10% हिस्सेदारी शेयर बाजार में बेचने जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News