निवेश

भारतीय कंपनी बनी पहली रिलायंस 100 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने वाली

Paliwalwani
भारतीय कंपनी बनी पहली रिलायंस 100 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने वाली
भारतीय कंपनी बनी पहली रिलायंस 100 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने वाली

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2021 -22 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए वितीय नतीजों का ऐलान कर दिया है. चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध मुनाफे में 22.50 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 16,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2020-21 में इसी तिमाही में 13,227 करोड़ रुपये रहा था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 36.79 फीसदी बढ़कर 2,11,887 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,54,896 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है. 

100 बिलियन डॉलर रहा सेल्स

पूरे वित्त वर्ष के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 7.92 लाख करोड़ रुपये रहा है यानि 104.6 बिलियन डॉलर. 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी बन गई है. वहीं पूरे वित्त वर्ष में रिलायंस को 67,845 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 

रिलायंस जियो के नतीजे

रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) का नेट प्रॉफिट मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में रिलायंस जियो की आय 8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 20,901 करोड़ रुपये रहा है जो इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये रहा था. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News