निवेश

रिकरिंग स्कीम(RD): SBI और Post Office में किसकी रिकरिंग स्कीम बेहतर, कहां निवेश पर अधिक मिलेगा ब्याज, जानिए

Paliwalwani
रिकरिंग स्कीम(RD): SBI और Post Office में किसकी  रिकरिंग स्कीम बेहतर, कहां निवेश पर अधिक मिलेगा ब्याज, जानिए
रिकरिंग स्कीम(RD): SBI और Post Office में किसकी रिकरिंग स्कीम बेहतर, कहां निवेश पर अधिक मिलेगा ब्याज, जानिए

अगर आप सेविंग करने के लिए बचत अकाउंट के अलावा सुरक्षित और भरोसेमंद स्कीम खोज रहे हैं। तो आपके लिए RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम काफी बेहतर साबित हो सकती है। क्योंकि ये स्कीम आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस में मिलती है। जहां आपको निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है। वहीं RD में आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस की ओर से बेहतरीन ब्याज दी जाती है। जिसके चलते तय सीमा के बाद आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है। आइए जानते है बैंक और पोस्ट ऑफिस में कहा आपको रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में बेहतर ब्याज मिलेगा और यहां आप कैसे अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग स्कीम (RD) – में आरडी अकाउंट केवल 100 रुपये से खुलवाया जा सकता है। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। वहीं नाबालिग का भी आरडी अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए अभिभावक केयरटेकर बनते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD में मिलेगी इतनी ब्याज – अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम में निवेश करते हैं। तो इसमें आप 12 किस्त के बाद पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। जिसमें आपको जमा की गई रकम के 50 फीसदी के बाराबर लोन मिल सकता है। वहीं मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस में 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

SBI की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम – पोस्ट ऑफिस के अलावा देश की सरकारी बैंक भी RD में निवेश करने का मौका देती है। वहीं अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में आरडी करना चाहते हैं। तो यहां आपको सामन्य खातों से अलग वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

इतना मिलता है ब्याज – एसबीआई सामान्य खाते पर 5-5.4 फीसदी की ब्याज दर देता है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 50 बेसिस अंकों की अतिरिक्त ब्याज दर दी जाती है। स्टेट बैंक के रिकरिंग डिपॉजिट 1 साल से लेकर 10 साल तक अवधि की होती है। इसमें भी आप 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News