निवेश

LIC का शेयर 25 फीसदी नीचे लुढ़का : 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट...! : बड़ा झटका निवेशकों

Paliwalwani
LIC का शेयर 25 फीसदी नीचे लुढ़का : 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट...! : बड़ा झटका निवेशकों
LIC का शेयर 25 फीसदी नीचे लुढ़का : 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट...! : बड़ा झटका निवेशकों

LIC Share Price : एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में निवेश करने वाले निवेशक हर दिन अपने निवेश में लगते सेंध के चलते खून के आंसू रो रहे हैं.  क्योंकि एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 25 फीसदी से भी ज्यादा 240 रुपये नीचे गिर चुका है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एलआईसी का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 709 रुपये पर बंद हुआ है. लेकिन एलआईसी के निवेशकों को और भी बुरे दिन देखने पड़ सकते हैं. क्योंकि 13 जून 2022 के बाद से एलआईसी के शेयर में और भी गिरावट आ सकती है. 

क्या 13 जून के बाद LIC के शेयर में आएगी और गिरावट...!

दरअसल एलआईसी के आईपीओ में जिन एंकर निवेशकों (Anchor Investors) ने निवेश किया हुआ है उनके लिए लॉक इन पीरियड (Lock In Period) खत्म होने जा रहा है. एंकर निवेशक जो एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के बाद भारी नुकसान पर बैठे हैं. ऐसे एंकर निवेशक एलआईसी के शेयर में बिकवाली कर सकते हैं. जिससे चलते एलआईसी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

आईपीओ प्राइस से 25 फीसदी नीचे

लिस्टिंग के बाद बीते 19 ट्रेडिंग सेशन में लगातार एलआईसी के शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था. शुक्रवार को शेयर 709.80 रुपये पर बंद हुआ है. यानि अपने इश्यू प्राइस से  240 रुपये नीचे. 

निवेशकों को 1.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

एलआईसी के शेयर में गिरावट का बड़ा झटका उन निवेशकों को लगा है जिन्होंने आईपीओ में निवेश किया था खासतौर से रिटेल निवेशक को. एलआईसी का मार्केट कैप घटकर 4.48 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है. जबकि आईपीओ प्राइस के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Market Capitalization) 6 लाख करोड़ रुपये आंका गया था. यानि निवेशकों को अब 1.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.  

क्यों एलआईसी के शेयर में गिरावट है जारी

दरअसल बाजार को एलआईसी के वित्तीय परफॉर्मेंस को लेकर कई चिंताएं हैं. खासतौर से 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं आये थे. इस तिमाही में मुनाफा 17 फीसदी घटकर 2410 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2020-21 की चौथी तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 2920 करोड़ रुपये रहा था. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News