निवेश
LIC की लैप्स हुई पॉलिसी को दोबारा करा सकते हैं शुरू, लेट फीस पर मिलेगी रियायत, ये आखिरी तारीख, जानिए डिटेल्स
Paliwalwaniभारतीय जीवन बीमा निगम की आपकी कोई पॉलिसी लैप्स हो चुकी है, तो आपके पास बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा शुरू कराने का मौका है। इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने इंडिव्यूजुअल लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। एलआईसी ने साफ किया है कि, वो पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी खत्म नहीं हुई हैं। वे एक बार फिस से अपनी पॉलिसी को चालू करा सकते है।
बंद पॉलिसी को चालू कराने की ये आखिरी तारीख – के अनुसार जो लोग अपनी बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा चालू कराना चाहते हैं। वे सभी लोग 7 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो पॉलिसीहोल्डर्स बंद पॉलिसी को चालू कराएंगे उन्हें एलआईसी की ओर से कई सहूलियत दी जाएगी।
लेट फीस पर मिलेगी रियायत – के अनुसार कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लान वाली योजनाओं के अलावा लेट फीस में रियायतें दी जा रही हैं। एलआईसी के अनुसार चिकित्सा आवश्यकताओं पर कोई रियायत नहीं है। एलिजिबल हेल्थ और माइक्रो इंश्योरेंस प्लांस भी लेट फीस में छूट के पात्र होंगे।
कितने रुपये की मिलेगी छूट – अगर आपने एक लाख रुपये तक की कुल प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी ली हुई है तो पॉलिसीहोल्डर्स को लेट फीस में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। जिसकी अधिकतम सीमा 2 हजार रुपये है। इसी तरह 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम राशि के लिए 3 हजार रुपये की सीमा के साथ 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
वहीं एलआईसी अपनी माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए लेट फीच में पूरी रियायत दे रही है। इसके अलावा विशिष्ट पात्र योजनाओं की नीतियों को पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से 5 साल के भीतर कुछ नियमों और शर्तों के साथ दोबारा चालू किया जा सकेगा।