निवेश

अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन, सिर्फ 14000 रुपये लगाने से मिलेगा फायदा!

Paliwalwani
अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन, सिर्फ 14000 रुपये लगाने से मिलेगा फायदा!
अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन, सिर्फ 14000 रुपये लगाने से मिलेगा फायदा!

अगले हफ्ते शेयर बाजार से कमाई करने का आप प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. अगले हफ्ते 3 कंपनियों का आईपीओ ओपन होगें, जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) की लिस्टिंग भी होगी तो अगला हफ्ता बाजार के लिए जरूरी है. निवेशकों ने एलआईसी के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. LIC का आईपीओ करीब 1.29 टाइम्स सब्सक्राइब हुआ है. आइए आपको बता दें अगले हफ्ते किन कंपनियों के आईपीओ बाजार में आएंगे.

  • पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ (Paradeep Phosphates Ltd)
  • एथोस आईपीओ (Ethos IPO)
  • ईमुद्रा आईपीओ (eMudhra IPO)
  • पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ (Paradeep Phosphates Ltd) 
  • कब होगा ओपन - 17 मई 2022
  • कब होगा बंद - 19 मई 2022
  • प्राइस बैंड - 39 - 42 रुपये प्रति शेयर
  • मिनिमम निवेश - 13,650 रुपये
  • लॉट साइज - 350 शेयर्स
  • इश्यू साइज - 1501 करोड़
  • एथोस आईपीओ (Ethos IPO)
  • कब होगा ओपन - 18 मई 2022
  • कब होगा बंद - 20 मई 2022
  • प्राइस बैंड -  836-876 रुपये प्रति शेयर
  • मिनिमम निवेश - 14,212 रुपये
  • लॉट साइज - 17 शेयर्स
  • इश्यू साइज - 472.29 करोड़
  • ईमुद्रा आईपीओ (eMudhra IPO)
  • कब होगा ओपन - 20 मई 2022
  • कब होगा बंद - 24 मई 2022
  • प्राइस बैंड -  243-256  रुपये प्रति शेयर
  • मिनिमम निवेश - 14,094 रुपये
  • लॉट साइज - 58 शेयर्स
  • इश्यू साइज - 412.79 करोड़

जानें क्या है तीनों कंपनियों का कारोबार?

फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates), महंगी घड़ियां बनाने वाली कंपनी एथोस (Ethos) और देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे. 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News