निवेश

इन 5 स्कीम्स के जरिये करे विदेशी Stocks में निवेश, 5 साल में 251% तक का दिया रिटर्न

Paliwalwani
इन 5 स्कीम्स के जरिये करे विदेशी Stocks में निवेश, 5 साल में 251% तक का दिया रिटर्न
इन 5 स्कीम्स के जरिये करे विदेशी Stocks में निवेश, 5 साल में 251% तक का दिया रिटर्न

मार्केट. शेयर बाजार की बात होती है तो ज्यादातर निवेशकों के मन में घरेलू स्टॉक एक्सचेंज का ध्यान होता है. लेकिन ग्लोबल मार्केट का दायरा बहुत बड़ा है और आज के दौर में यह बेहद आसान है कि आप ग्लोबल स्टॉक में भी आने वाली तेजी का फायदा उठा सकें. जहां आप सीधे ग्लोबल इक्विटी में निवेश कर सकते हैं, वहीं बाजार में कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो आपको यह सुविधा दे रही हैं. ये म्यूचुअल फंड इंटरनेशनल फंड की कटेगिरी में आते हैं. इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड अलग अलग ग्लोबल स्टॉक में पैसे लगाते हैं, जिससे आपका पोर्टफोलियो भी डाइवर्सिफाइड हो जाता है. इससे आपको ग्लोबल इक्विटी के बड़े साइज का भी फायदा मिलता है. इंटरनेशनल फंड इक्विटी के अलावा दूसरे एसेट क्लास जैसे रियल एस्टेट, कमोडिटीज, माइनिंग में भी निवेश करते हैं. बीते 5 साल की बात करें म्यूचुअल फंड की इस कटेगिरी के फंड ने 1 लाख के 3.51 लाख कर दिए हैं. यानी 5 साल में 251 फीसदी रिटर्न.

Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF

5 साल का रिटर्न: 29 फीसदी सीएजीआर

5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3.51 लाख रुपये

5 साल, 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 6.5 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 29 मार्च, 2011

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 25%

एसेट्स: 5152 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.56% (30 सितंबर, 2021)

PGIM India Global Equity Opportunities Fund

5 साल का रिटर्न: 26 फीसदी सीएजीआर

5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3.16 लाख रुपये

5 साल, 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 6.5 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

लॉन्च डेट: 1 जनवरी, 2013

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 13.15%

एसेट्स: 1518 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.40% (30 सितंबर, 2021)

Nippon India US Equity Opportunities Fund

5 साल का रिटर्न: 21.55 फीसदी सीएजीआर

5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.65 लाख रुपये

5 साल, 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 5.4 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 100 रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

लॉन्च डेट: 23 जुलाई, 2015

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 17.82%

एसेट्स: 514 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.71% (30 सितंबर, 2021)

ICICI Prudential US Bluechip Equity Fund

5 साल का रिटर्न: 21 फीसदी सीएजीआर

5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.59 लाख रुपये

5 साल, 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 5.25 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

लॉन्च डेट: 1 जनवरी, 2013

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 18.85%

एसेट्स: 1799 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.14% (30 सितंबर, 2021)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News