निवेश

खुशखबरी : 30 साल की महिलाओं की बल्ले बल्ले, हर महीना मिलेगी 44 हजार रुपये पेंशन, जानिए

Paliwalwani
खुशखबरी : 30 साल की महिलाओं की बल्ले बल्ले, हर महीना मिलेगी 44 हजार रुपये पेंशन, जानिए
खुशखबरी : 30 साल की महिलाओं की बल्ले बल्ले, हर महीना मिलेगी 44 हजार रुपये पेंशन, जानिए

निवेश करने के लिए वैसे तो कई तरह के ऑप्शन बाजार में मौजूद है, लेकिन अच्छे रस्ते ढूँढना बहोत मुश्किल होता है| निवेश अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए करा जाता है ऐसे में अगर निवेश करी गई राशी हम गलत जगह पे निवेश कर देते है तो बहोत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| इसीलिए अपने पैसो को अच्छी जगह परही निवेश करना चाहिए|

LIC की फायदेमंद स्‍कीम : सिर्फ चार साल के निवेश पर मिलेगी 1 करोड़ की रकम!, इस शानदार प्लान में कर सकते हैं निवेश, जानिए नियम और शर्तें

कई बार लोग अपने बाद परिवार के लिए कुछ न कुछ निवेश करते है| ऐसे में अपनी पत्नी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बहोत अच्छा रास्ता है, जो आपकी पत्नी को 60 साल के बाद आत्मनिर्भर बनाता है| हम बात कर रहे है न्यू पेंशन सिस्टम की| इस स्कीम में बहोत अच्छा और सुरक्षित रिटर्न आपको मिलता है| इस स्कीम के तहत आप प्रति माह 1 हजार रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है| यह पैसा 60 साल की उम्र के बाद मेच्योर होता है| इसमें बहोत अच्छा रिटर्न मिलता है और अपनि पत्नी के भविष्य के बारेमे चिंता कम हो कर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते है|

रिकरिंग स्कीम(RD): SBI और Post Office में किसकी रिकरिंग स्कीम बेहतर, कहां निवेश पर अधिक मिलेगा ब्याज, जानिए

ऐसा मान ले की आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप प्रति मास 5 हजार रुपये न्यू पेंशन स्कीम में निवेश करते है तो आपको यह पैसा 60 साल तक निवेश करना होता है| अगर इस पर 10% का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके यह पैसे 1.2 करोड़ रुपये बन जायेंगे|

1.2 करोड़ रुपये मेसे आपकी पत्नी को 45 लाख रुपये 60 साल की उम्र में मिल जायेंगे और बाकी के पैसो को 45 हजार रुपये प्रति महिना पेंशन आजीवन मिलता रहेगा| इस स्कीम की जानकारी आप अपनी बेंक के जरिये ले सकते है और इसमें निवेश करना शुरू कर सकते है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News