निवेश
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे आया
Paliwalwaniनई दिल्ली : फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का शेयर मंगलवार को ट्रेड के दौरान ऑल टाइम लो पर पहुंच गया. बीएसई पर यह 75.75 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके इश्यू प्राइस 76 रुपये से भी कम है. बिकवाली का दबाव शुरू होने से पहले इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया था लेकिन पिछले तीन महीने में इसने अपनी पूरी तेजी गंवा दी है.
दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटे में कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद इस पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह एबिटा ब्रेकईवन के करीब पहुंच गई है. लेकिन कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और इसकी कीमत अपने उच्चतम स्तर से आधे से भी कम रह गई है. दोपहर बाद यह 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 82.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
एनालिस्ट्स ने इसे ‘buy’ रेटिंग दी है. कुल 19 में से आठ ने strong buy और सात ने buy रेटिंग : एनालिस्ट्स अब भी इसे लेकर उम्मीदों से भरे हैं. Refinitive के आंकड़ों के मुताबिक अधिकांश एनालिस्ट्स ने इसे ‘buy’ रेटिंग दी है. कुल 19 में से आठ ने strong buy और सात ने buy रेटिंग दी है. केवल तीन एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है. जबकि एक एनालिस्ट ने होल्ड पर रखने का सुझाव दिया है. अगले 12 महीने में जोमैटो का मीडियन प्राइस टारगेट 143 रुपये है. इसमें उच्चतम स्तर 220 और न्यूनतम 75 रुपये है. जोमैटो का शेयर पिछले साल जुलाई में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. पहले ही दिन इसने 18 लोगों को डॉलर मिलिनेयर (10 लाख डॉलर) बनाया था. यह अपने इश्यू प्राइस से 50 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. बाद में यह बीएसई (BSE) अपनी ओपनिंग प्राइस 115 रुपये से 9 फीसदी ऊपर 125.85 रुपये पर बंद हुआ. इस आईपीओ से जोमैटो के कर्मचारियों की चांदी हुई थी और इनमें से कई करोड़पति बन गए थे.