निवेश

केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम : बेटियों के लिए करें निवेश! पढ़ाई से लेकर शादी तक की नहीं रहेगी टेंशन

Paliwalwani
केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम : बेटियों के लिए करें निवेश! पढ़ाई से लेकर शादी तक की नहीं रहेगी टेंशन
केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम : बेटियों के लिए करें निवेश! पढ़ाई से लेकर शादी तक की नहीं रहेगी टेंशन

केंद्र और राज्य सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. आइए जानते हैं उन सरकारी योजनाओं के बारे में जिन्हें खासतौर पर बच्चियों के बनाया गया है.

अगर आप भी अपनी बच्ची की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता रहती है तो इन 5 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाके आप अपनी बच्ची के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में. 

सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में 0 से लेकर 10 साल तक की बच्ची का खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत खाते में जमा पैसों पर 7.6 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में जमा पैसे बच्ची 18 साल के बाद आंशिक और 21 साल की आयु पूरी होने के बाद पूरे पैसे निकाल सकती है.

आपकी बेटा हमारी बेटी योजना हरियाणा सरकार की योजना है. इस योजना को सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति और पिछड़े वर्ग की बच्चियों के लिए चलाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार इन सभी वर्ग के लोगों को बच्चे जन्म पर 21,000 रुपये देती है.

मुख्यमंत्री लाडली योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके जरिए सरकार बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 6,000 रुपये 5 सालों के लिए जमा करती है.

सीबीएसई उड़ान स्कीम केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है. इस स्कीम के तहत सरकार लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा देती है. इसमें बच्चियों सरकार किताबें और टैबलेट देती है जिसके जरिए बच्चियों को अच्छी तरह से पढ़ाई करके इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकें.

माझी कन्या भाग्यश्री योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार किसी भी सरकारी बैंक में बच्ची और उसकी मां का जॉइंट खाता खुलवाती है. इस स्कीम के तहत लाभार्थी को किसी भी दुर्घटना के लिए 1 लाख रुपये का बीमा और 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना को स्माल सेविंग स्कीम के तहत रखा गया है. सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल तक निवेश माता-पिता की ओर से निवेश किया जाता है. सरकार इस योजना पर अभी 7.6 फीसदी रिटर्न दे रहा है और इसमें सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. जन्म से लेकर 18 साल तक इस योजना में निवेश किया जा सकता है और बिटिया के शादी तक मोटा पैसा जमा किया जा सकता है.

बालिका समृद्धि योजना

यह सुकन्या समृद्धि स्कीम से मिलती-जुलती योजना है, जो लड़कियों के जन्म के बाद 500 रुपये की अनुदान राशि देती है. इस योजना के तहत डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें निवेश पर सरकार की ओर से सालाना ब्याज दिया जाता है, जिसे लड़की की आयु 18 वर्ष होने पर ही निकाला जा सकता है.

सीबीएससी उड़ान स्कीम

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत सीबीएससी उड़ान योजना की शुरुआत की गई थी. यह योजना लड़कियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रोवाइड कराती है. साथ ही उनको स्टडी मैटेरियल के साथ प्री लोडेट टैबलेट भी दिया जाता है, ताकि वे अपने इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पूरी कर सकें.

मुख्यमंत्री लाडली योजना

झारखण्ड राज्य की ओर से मुख्यमंत्री लाडली योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत बेटी के नाम डाकघर बचत खाते में पांच साल के लिए 6000 रुपए की राशि जमा की जाती है.

माजी कन्या भाग्यश्री योजना

महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत लाभार्थी लड़की और उसकी मां के नाम पर नेशनल बैंक में जॉइंट अकाउंट खोला जाता है और दोनों को इसके तहत एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये का ओवर ड्राफ्ट दिया जाता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News