निवेश

Sukanya Samriddhi Scheme में हुए बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जान लें नियम!

Paliwalwani
Sukanya Samriddhi Scheme में हुए बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जान लें नियम!
Sukanya Samriddhi Scheme में हुए बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जान लें नियम!

सुकन्या समृधि योजना के बारे मे सबने सुना ही होगा| इस योजना को केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और भविष्य में आने वाले खर्च के लिए बचत के लिए शुरू करा है| अगर आपकी बेटी का इस योजना के अंतर्गत खाता है या आप खुलवाने की सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए है| इसमें आपके लिए नै जानकारी दी गई है|

सुकन्या समृधि योजना में बड़े बदलाव देखनेको मिल रहे है| अगर आप पानी बेटी का खाता इस योजना के अंतर्गत खुलवाना चाहते है तो यह जानकारी सबसे पहले पढ़ ले| नए बदलाव से इसका सीधा असर इस योजना की जमा राशी पर पड़ता है| इस योजना में राशी जमा करके आप अपनी बेटी के लिए एक बेहद अच्छी राशी बना सकते है|

पहले इस योजना के अंतर्गत बेटी खाते को 10 साल की उम्र के बाद ओपरेट कर सकती थी, लेकिन अगर अब आप खाता सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत खुलवाते है तो बेटी अब 18 साल की उम्र के बाद ही खाते को ओपरेट कर सकेगी|

आपको बतादे की हर साल सुकन्या समृधि खाते में कमसे कम 250 रुपये जमा कराने आवश्यक होते है| अगर कोई इसमें असमर्थ होता है तो उनका एकाउंट डिफ़ॉल्ट हो जाता है| पुराने नियमो के मुताबिक अगर खाता डिफ़ॉल्ट होता है तो जमा राशी पर सेविंग एकाउंट पर जो ब्याज मिलता है उतना मिलता था|

लेकिन नए नियमो के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपनी बेटी के खाते में सालाना 250 रुपये जमा कराने में असमर्थ रहता है और बेटी का खाता डिफ़ॉल्ट हो जाता है तो जमा राशी पर अब योजना में जितना ब्याज मिलता है उतना ही ब्याज जमा राशी पर मिलेगा|

पहले इसमें 2 बेटियों का सुकन्या समृधि खाता खुलवा सकते थे और तीसरी बेटी का यह खाता नहीं खुलवा सकते थे| लेकिन नए नियमो के मुताबिक अगर किसी दंपत्ति की एक बेटी है और दूसरी बार उनकी जुड़वाँ बेटिया जन्म लेती है तो दंपत्ति अपनी दूसरी और तीसरी बेटी का खाता भी इस योजना के तहत खुलवा सकते है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News