निवेश
Adani Net Worth : टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से एक बार फिर बाहर हुए गौतम अडानी
PaliwalwaniGautam Adani Net Worth :
Gautam Adani Net Worth : भारत के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Billionaires List) के मुताबिक शुक्रवार को गौतम अडानी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से नीचे फिसल गए. उनकी नेटवर्थ में कुल 5.7 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इसका कारण हैं आडानी शेयर्स में दर्ज की जा रही गिरावट. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही अडानी समूह के सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
जानिए किस नंबर पर फिसले गौतम अडानी
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में फिसलकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 59.3 बिलियन डॉलर (Gautam Adani Net Worth) की रह गई है. वहीं दुनिया के Louis Vuitton के सीईओ और मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर शख्स है.उनकी कुल नेट वर्थ हैं 213.5 बिलियन डॉलर. वहीं दूसरे नंबर पर हैं टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क. उनकी कुल नेट वर्थ हैं 195.3 बिलियन डॉलर. वहीं तीसरे नंबर पर हैं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos). उनकी कुल नेटवर्थ 121.4 बिलियन डॉलर की है.
अडानी शेयर्स का है बुरा हाल
शुक्रवार को मार्केट खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज में के शेयरों में पूरे 10 फीसदी की गिरावट दिखी है. इसके अलावा अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट आई है. अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी गिरावट का लोअर सर्किट लगा है.ऐसे में अडानी ग्रुप के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में भी कमी आई हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 59.3 बिलियन डॉलर की रह गई है. अडानी शेयर्स की लगातार गिरावट के कारण गौतम अडानी दुनिया के टॉप-3 अमीरों की लिस्ट से फिसलकर 21वें नंबर पर आ गए हैं