निवेश

इन 6 बैंको में खुलवाए अकाउंट, सेविंग एकाउंट्स पर मिलता है FD जितना ब्याज

Paliwalwani
इन 6 बैंको में खुलवाए अकाउंट, सेविंग एकाउंट्स पर मिलता है FD जितना ब्याज
इन 6 बैंको में खुलवाए अकाउंट, सेविंग एकाउंट्स पर मिलता है FD जितना ब्याज

अगर आप किसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, जहां अच्छा खासा ब्याज मिल सके, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको 6 ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नया खाता खुलवाने पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ये बैंक सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर काफी ब्याज दे रहे हैं. बड़ी बैंकों के मुकाबले यहां पैसे जमा करना ज्यादा फायदेमंद होगा. आइए इन बैंकों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IDFC First Bank

  • IDFC फर्स्ट बैंक में पैसा जमा करने पर आपको इस दर से ब्याज मिलता है.
  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 4.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.50 %
  • 10 लाख से 2 करोड़ तक की राशि- 5.00 %
  • 2 करोड़ से 10 करोड़ तक की राशि- 4.00 %
  • 10 करोड़ से 100 करोड़ तक की राशि- 3.50 %
  • 100 करोड़ से ज्यादा की राशि- 3.00 %

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.00 %
  • 10 लाख से 10 करोड़ तक की राशि- 6.00 %

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
  • 1 लाख रुपये से करोड़ तक की राशि- 7.00 %
  • 1 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.00 %

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
  • 1 लाख रुपये से 25 लाख तक की राशि- 6.00 %
  • 25 लाख रुपये से 10 करोड़ तक की राशि- 7.00 %
  • 10 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.75 %

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 

  • 1 लाख रुपये से कम की राशि- 3.50 फीसदी
  • 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम की राशि- 5.00 फीसदी
  • 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी
  • 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम की राशि- 7.00 फीसदी
  • 1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख रुपये तक की राशि- 6.00 %
  • 10 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की राशि- 6.50 %
  • 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि- 6.75 %
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News