निवेश

8 रुपये वाला शेयर हुआ 1090 रुपये का, एक ही साल में 1 लाख के बन गए 1 करोड़ से ज्यादा

Paliwalwani
8 रुपये वाला शेयर हुआ 1090 रुपये का, एक ही साल में 1 लाख के बन गए 1 करोड़ से ज्यादा
8 रुपये वाला शेयर हुआ 1090 रुपये का, एक ही साल में 1 लाख के बन गए 1 करोड़ से ज्यादा

अगर निवेशक ने 18 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 8.79 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसका 1 लाख आज 1.24 करोड़ रुपये हो गया होता। शेयर मार्केट कब किसी को अमीर बना दे और कब किसी को रोड पर लादे उसका कोई भरोसा नहीं गई। लेकिन कुछ शेयर्स ऐसे भी होते है जो अपने निवेशको को रातोरात करोड़ पति बना देते है। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करने वाले है , जिसने एक ही साल में अपने निवेशकों को रातो रात करोड़ पति बना दिया है।

बतादे के कोरोना काल में भी शेयर बाजार में बहुत तेजी देखी गई है। शेयर बजार अपनी अधिकतम पहुंच गया था। कोरोना काल में बहुत सारे निवेशकों का पैसा दोगुना हो चूका है। बहुत ससारे शेयर ऐसे भी है जिन्होंने अपने निवेशकों को एक ही साल में करोड़ पति बना दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

8 रुपये वाला शेयर बढ़कर 1090 रुपये का हुआ

आज हम बात कर रहे हैं रेडिको खेतान के शेयर के बारे में। बतादे के Radico Khaitan ने अपने निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 18 सालों में रेडिको खेतान का शेयर प्राइस 8.79 रुपये से बढ़कर 1090 रुपये पर आ गया था। इस शेयर में करीब 124 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है।अगर 6 महीने पहले निवेशक ने रेडिको खेतान के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.90 लाख हो जाता. अगर निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख आज 2.35 लाख हो जाता.

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो अपनी सुजबुझ से ही निवेश करे अन्यथा आपको वित्तीय नुकसान भुगतना पड सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News