इंदौर

इंदौर में अचानक बदला मौसम : तेज बारिश हुई

paliwalwani
इंदौर में अचानक बदला मौसम : तेज बारिश हुई
इंदौर में अचानक बदला मौसम : तेज बारिश हुई

इंदौर : आज अचानक इंदौर में रात्रि आठ बजे के करीब अचानक मौसम बदल गया. दोपहर में तेज गर्मी पड़ रही थी लेकिन शाम को 8 बजे के लगभग तेज बारिश होने लगी. बिजली चमकने के साथ देर तक बादल गरजते रहे. बंगाली चौराहा, देवपुरी कालोनी, विजय नगर, पलासिया, नंदा नगर, रीगल क्षेत्र, इंदौर में मौसम ली करवट तेज हवाओं के साथ  बारिश शुरू. गोपुर चौराहा अन्नपूर्णा मंदिर रोड में तेज बारिश होने लगी. 

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 1 और 2 मार्च 2024 को इंदौर सहित प्रदेशभर में आंधी और बारिश की संभावना बताई गई. वर्तमान में उड़ीसा व उसके आसपास के इलाके में प्रति चक्रवात बना हुआ है, जो आगामी तीन से चार दिन रहेगा.

वहीं आज 1 मार्च 2024 को अफगानिस्तान क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई क्षेत्रो में देर रात्रि को तेज बरसात हुई इसके असर से इंदौर सहित प्रदेश भर में बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी आएगी. इसके असर से इंदौर में आगामी दिनों में तेज हवाएं, आंधी के साथ बादल छाने व बारिश की संभावना दिखती हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News