इंदौर
शादी में अमंगल : बिजली का तार घोड़ाबग्घी पर गिरा : 2 घोडिय़ों की मौके पर मौत
Paliwalwani
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एक गांव खुड़ैल थाना क्षेत्र की सीमा में हशाखेड़ी में एक दुखद घटना घटित हो गई. कल लगभग 4 :00 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दूल्हे का बाना निकलने के पहले घोड़ाबग्घी के ऊपर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. करंट की चपेट में आने से जहां बग्घी की दोनों घोडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घोड़ाबग्घी पर सवार एक व्यक्ति उछलकर जमीन पर जा गिरा, जिससे उसके हाथ में गहरी चोट आई. ग्रामीण क्षेत्र विद्युत कार्यपालन यंत्री ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. मांगलिक आयोजनों के लिए घोड़ाबग्घी किराए पर देने वाले इंदौर निवासी विमल राठौर ने बताया कि इंदौर से लगभग 18 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र की सीमा में हशाखेड़ी गांव में शाकिर के परिवार ने शादी के लिए उनकी घोड़ाबग्घी के किराए पर बुक की थी. ऑर्डर के मुताबिक आज घोड़ाबग्गी को वहां भेजा गया था. घोड़ाबग्घी शादी वाले घर के पास खड़ी हुई थी. उधर परिजन दूल्हे का बाना निकालने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक बिजली का तार टूटकर घोड़ाबग्घी के ऊपर गिर पड़ा, जिसके कारण करंट की चपेट में बग्घी में लगी दोनों सफेद घोडिय़ां आ गईं. उन्होंने तड़प-तड़पकर कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया, बग्घी में सवार व्यक्ति करंट लगने के दौरान घोडिय़ों के उछलने से जमीन पर जा गिरा, जिसे गांव वाले तत्काल पास के अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया है. वही ग्रामीण क्षेत्र विद्युत कार्यपालन यंत्री ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं.