इंदौर

संस्था ब्राह्मण परिवार के तत्वाधान में सर्वपितृ अमावस्या पर पौधारोपण कर भोजन प्रसादी का किया वितरण

sunil paliwal-Anil paliwal
संस्था ब्राह्मण परिवार के तत्वाधान में सर्वपितृ अमावस्या पर पौधारोपण कर भोजन प्रसादी का किया वितरण
संस्था ब्राह्मण परिवार के तत्वाधान में सर्वपितृ अमावस्या पर पौधारोपण कर भोजन प्रसादी का किया वितरण

इंदौर : मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में प्रसिद्व संस्था ब्राह्मण परिवार के तत्वाधान में भदेसर तहसील मुख्यालय के असावरा ग्राम में प्रसिद्ध मंदिर प्रांगण में भोजन प्रसादी का वितरण कर पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी संस्था ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था ब्राह्मण परिवार विगत कई वर्षों से पौधारोपण का कार्य करते हुए अन्य लोगों को भी इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित कर रही हैं. आज उनके रोपे गए पौधे फल दे रहे है, उन्हें खुशी है कि फलदार पौधों से पक्षीयों को राहत मिल रही हैं. 

आगे उन्होंने ने कहा कि मानव जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए ताकि आपके पुण्य कार्य की प्राप्ति के एक छोटा सा अंशदान अन्य के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन जाए. इस अभियान के अंतर्गत संस्था अपने परिचितों के विवाह वर्षगाँठ एवं जन्ममहोत्सव के अवसर पर पौधा भेंट कर, स्वच्छ पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करती हैं. 

संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री कैलाश दवे ने आगे बताया कि इस बार राजस्थान में सर्वपितृ अमावश्या पर अपने पितरों की स्मृति में 21 छायादार पौधो का रोपण किया गया एवं भोजन प्रसादी का आयोजन कर 1000 श्रद्धालुओं को भोजन वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्था सदस्यों में सर्वश्री भरत पालीवाल, कैलाश दवे, पुष्पेंद्र पालीवाल, गोलू जोशी, विनोद जोशी, दीपक द्विवेदी, दिनेश जोशी, श्रीमती यामिनी जोशी, श्रीमती लेखा पालीवाल, श्रीमती कविता पालीवाल, रश्मि जोशी, प्रविता पालीवाल, कला देवी पालीवाल, इशिका जोशी, सार्थक जोशी, अभिषेक पालीवाल, खुश पालीवाल, गणपत सिंह, अनिल पुरोहित विशेष रूप से मौजूद रहकर जन प्रेरणा में अपनी महत्ती भूमिका अदी की.  सफल आयोजन के लिए समस्त सदस्यो एवं श्रद्धलुओं के प्रति श्री कैलाश पालीवाल ने आभार व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News