इंदौर

यातायात पुलिस का अभियान : अमानक एवं अभद्र भाषा लिखी नंबर प्लेट वाली बुलेट दिखी तो होगी जप्त

Ayush paliwal
यातायात पुलिस का अभियान : अमानक एवं अभद्र भाषा लिखी नंबर प्लेट वाली बुलेट दिखी तो होगी जप्त
यातायात पुलिस का अभियान : अमानक एवं अभद्र भाषा लिखी नंबर प्लेट वाली बुलेट दिखी तो होगी जप्त

इंदौर : (Ayush paliwal...) यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा बुलेट वाहन जप्त कर, चालान माननीय न्यायालय के समकक्ष पेश किया जा रहा हैं. यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में लगातार मॉडिफाई साइलेंसर, अमानक नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही हैं. यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा अमानक नंबर प्लेट लगी वाहनों पर समझाइश दी जा रही है, ताकि उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक मौका और मिल सके और हजारो वाहन चालकों ने जिम्मेदारी पूर्वक अपने वाहन की नंबर प्लेट को तय मानक के अनुसार बनवा कर यातायात प्रबंधन पुलिस को फोटो/ वीडियो भेज कर, अपनी गलती मानी है व अन्य वाहन चालको से भी यातायात के नियमों के पालन की अपील की गयी हैं. अभी भी कुछ ऐसे वाहन दिख रहे है, जिनकी नम्बर प्लेट अमानक है व साइलेंसर मॉडिफाई कर तेज/कर्कश ध्वनि व ब्लास्टिंग की जा रही है. 

 कल यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी -टीम 6" के प्रभारी सूबेदार चंदन खटीक व टीम के द्वारा एमआर-9 चौराहा पर यातायात प्रबंधन के कार्य के दौरान एक बुलेट क्रमांक MP09-VJ- 8072 को तेज ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर के लिए रोका गया, जब सूबेदार चंदन खटीक ने वाहन की नंबर प्लेट देखी, तो नम्बर प्लेट पर बड़े अक्षरो में  Loader then UR अभद्र शब्द लिखा पाया गया, जो कि वाहन चालक की गलत मानसिकता को दर्शाता है, उक्त वाहन को जप्त कर, यातायात थाना परिसर में खड़ा किया गया एवं चालान माननीय न्यायालय के समकक्ष पेश किया जा रहा है.

ऐसे वाहन चालको जो बार-बार समझाने के बाद भी अभद्रता व अशिष्टता का परिचय देते है, उन वाहन चालकों के विरुद्ध अति कठोर कार्यवाही की जा रही है और की जाती रही हैं. कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को भी सुरक्षित रखें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News