इंदौर

इंदौर के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित
इंदौर के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित

इंदौर : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदौर के स्वयं सेवी संगठनों यानी एनजीओ ने भी अपनी सक्रिय और उत्साहजनक सहभागिता प्रर्द्शित की है। इंदौर में ज़मीन स्तर पर समुदाय के विकास और जागरूकता पर काम रहे एनजीओ के नेटवर्क "इंदौर सोलिटडरिटी ग्रुप" के अंतर्गत शहर के 20 से ज्यादा एनजीओ ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे शहर के गौपुर चौराहा से प्रारंभ होकर चाणक्यपुरी चौराहा और अहिल्या नगर होती हुई वापस गौपुर चौराहा पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा मेऔ देशभक्ति के गीत और नारे गूंजते रहे। रैली मार्ग पर उपस्थित नागरिकों ने रैली की प्रशंसा करते हुए भागीदारी निभाई। गोपुर चौराहा पर आयोजित समापन सभा के समुदाय की महिलाओं ने संबोधित किया। साथ ही दीनबंधु संस्था के आनन्द लखन, समान सोसायटी के राजेंद्र बंधु, पहल जनसहयोग की अनूपा ने संबोधित किया। 

इस तिरंगा यात्रा में इंदौर शहर के समान सोसायटी, मतू श्री राम आई महिला मंडल, शक्ति महिला समूह, नव निर्माण मंच, तपिश फाउंडेशन  के 50 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। रैली का संयोजन इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी की अंजलि आनन्द ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News