इंदौर

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव की शुरूआत

Anil bagora, Sunil paliwal
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव की शुरूआत
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव की शुरूआत

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव 21 जनवरी 2022 आज से शुरू हो गया. तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला लगेगा. मगर मेले में न तो फूड स्टॉल रहेंगे न ही झूले. महोत्सव में मंदिर फूलों से सजेगा. आकर्षक विद्युत सजावट भी देखने लायक लगाई गई.

खजराना गणेश को तिल गुड़ के 51 हजार लड्‌डुओं का भोग लगया गया. भक्तों को दर्शन करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव कोरोना संक्रमित महामारी के बीच सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा हैं. इस दौरान प्रतिदिन भगवान गणेश का परंपरागत पंचामृत से अभिषेक होगा महाआरती की जाएगी. मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष व कलेक्टर मनीष सिंह और प्रशासक व निगमायुक्त प्रतिभा पाल मय परिवार ध्वज पूजन कर मेले की शुरूआत की.

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने कहा तिल चतुर्थी मेला तीन दिवसीय तक चलेगा. मेले में पहले जहां फूड स्टॉल, झूले आदि लगा करते थे लेकिन इस वर्ष भी कोविड गाइडलाइन के चलते नहीं रहेंगे. मंदिर में सिर्फ भगवान के दर्शन ही भक्त कर सकेंगे. 21 जनवरी 2022 को ध्वज पूजन के साथ मेले की शुरूआत हुई. मंदिर को फूलों और आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा.

मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने कहा कि मास्क लगाना जरुरी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों को मास्क लगाना जरुरी होगा. बिना मास्क वालों को रोका-टोका जाएगा. इससे दर्शन करने वालों की भीड़ नहीं लगेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News