इंदौर
अन्नपूर्णा आश्रम पर तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर : केवल महिलाओं के लिए स्थायी योग कक्षाएं
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर : बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के तत्वावधान में दशहरा मैदान स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर शनिवार को केवल महिलाओं के लिए योग शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस शिविर के बाद निमयित योग कक्षाएं प्रतिदिन सायं 4.30 से 5.30 बजे तक लगाई जाएंगी, ताकि गृह कार्य में जुटी महिलाएं भी योग के लिए समय निकाल सकें। संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में शहर में 10 से अधिक स्थानों पर नियमित निःशुल्क योग कक्षाएं चल रही हैं।
शनिवार को आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में योग एवं जुम्बा प्रशिक्षक श्रीमती आशा जैन, भावना जायसवाल, मोनिका दुबे, दिव्या शर्मा एवं गायत्री पानेरी के मार्गदर्शन में 100 से अधिक महिलाओं ने योग एवं जुम.