इंदौर
ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत होगी दूर, आज मिली 12 हजार इंजेक्शन की खेप
Paliwalwaniइंदौर । ब्लैक फंगस के उपचार हेतु 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। कुल 34 बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे एक बॉक्स में 360 वायल मौजूद है।ब्लैक फ़ंगस के इंजेक्शन पहुँचे इंदौर एयरपोर्ट।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कराई गई एयरलिफ़्टिंग। इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा AKVN के MD श्री रोहन सक्सेना एयरपोर्ट पर इंजेक्शन रिसीव करने पहुँचे।