Monday, 14 July 2025

इंदौर

मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो मेरी बात टाल दे...मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया…कैलाश विजयवर्गीय

Paliwalwani
मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो मेरी बात टाल दे...मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया…कैलाश विजयवर्गीय
मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो मेरी बात टाल दे...मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया…कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर :

  • मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और इंदौर 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों इशारों में सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं खाली विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं, पार्टी कुछ और बड़ी जवाबदारी मुझे देगी.

  • इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान लगातार चर्चाओं में हैं. उन्होंने बुधवार को बाणगंगा में आयोजित लाड़ली बहनों के सम्मेलन में कहा कि मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं. संगठन मुझे बड़ी जिम्मेदारी भी देगा. विजयवर्गीय के बयान से राजनीतिक हलको में बड़ी चर्चा है.

क्योंकि मुख्यमंत्री की दौड़ में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है. विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कहा कि वे जिस विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहे हैं, वहां विकास की गंगा बही है. मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं, मुझे संगठन बड़ी जिम्मेदारी भी देगा. बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, तो इस विधानसभा में काम भी बड़े-बड़े होंगे.

विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को लेकर कहा कि वो जो बांटे रख लेना, लेकिन अपने मन की करना. वो साड़ी देने आए तो कहना कि वैसी साड़ी दो, जैसी अपनी सगी बहनों को देते हो. एक नंबर विधानसभा की जनता मांगने वाली नहीं देने वाली है. उन्होंने कहा कि संजय ने कुछ नहीं कमाया, उसके पिता ने कमाया है. विधानसभा के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से मेरा टिकट तय होने के बाद अफसरों की नींद उड़ गई है. मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो मेरी बात टाल दे. इस विधानसभा क्षेत्र के काम अफसर भी नहीं रोक पाएंगे.

'मेरा काम न करे ऐसा अफसर अबतक पैदा नही हुआ'

इंदौर में जब से कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार बने हैं अफसरों की नींद उड़ गई है. ये हमारा नही बल्कि खुद कैलाश विजयवर्गीय का कहना है. दरअसल कल शाम विधानसभा एक में बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैं जब से इस विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुआ हूं अफसरों की नींद उड़ गई है. विजयवर्गीय ने यहां तक कह दिया कि अब तक मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नही हुआ जो मैं कहूं और काम ना करे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News