इंदौर
नवरात्रि के बाद बंद होगा बिजासन माता मंदिर का मार्ग : एयरपोर्ट अथॉरिटी कब्जे में लेकर तार फेंसिंग करेगा
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मिली 20.84 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी नवरात्रि के बाद कब्जे में लेते हुए यहां तार फेंसिंग करेगा। पहले अथॉरिटी इसी माह तार फेंसिंग करते हुए इस रास्ते को बंद करने वाली थी, लेकिन शहर के कुछ नेताओं और अफसरों के सुझाव के बाद फैसला लिया गया है कि इसे नवरात्रि के बाद बंद किया जाएगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन इसी माह इस जमीन पर तार फेंसिंग करते हुए इसे अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा था। इस जमीन से ही एयरपोर्ट से बिजासन और आगे धार रोड की ओर जाने वाली सडक़ भी जाती है। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस जमीन पर कब्जा लिए जाने के बाद यह सडक़ बंद हो जाएगी और लोगों को सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन से दिलीप नगर होते हुए घूमकर बिजासन आना होगा। शहर के कुछ बड़े भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सुझाव दिया है कि नवरात्रि 26 सितंबर2022 से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। इस दौरान बिजासन मंदिर 24 घंटे खुला रहता है। यहां सुबह से रात तक लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान यहां मेला भी लगता है।
हजारों श्रद्धालु यहां पैदल दर्शन करने भी आते हैं। अगर रास्ता अभी बंद कर दिया जाएगा तो लोगों को काफी परेशानी होगी। इसे देखते हुए अब प्रबंधन 5 अक्टूबर के बाद ही इस रास्ते को बंद करेगा। उत्सव के बाद दर्शनार्थियों को सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन से घूमकर ही जाना होगा, जो पांच किलोमीटर लंबा रास्ता है।