इंदौर

तीन दिवसीय नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न

Ayush paliwal
तीन दिवसीय नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न
तीन दिवसीय नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न

इंदौर :  साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान पर गत 25 नवंबर से चल रहे श्री नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति  आज दोपहर  शिर्डी से आए यज्ञाचार्य, वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री आनंद शास्त्री लावर के सान्निध्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर सुबह बलिदान की प्रतीकात्मक रस्म के बाद यज्ञ देवता की महाआरती की गई, जिसमें संस्थान की ओर से संजय नामजोशी, प्रभाकर आपटे, आनंद भट्ट, हरि महाशब्दे सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञाचार्य एवं उनके साथ आचार्यों ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला। तीन दिवसीय इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में स्थानीय एवं दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाप्रसादी में भी अनेक संत-विद्वान एवं श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ नारायण के जयघोष के साथ पूर्णाहुति संपन्न हुई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News