इंदौर
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले किया था ब्रिज का शुभारंभ : पिपलियाहाना ब्रिज पर दोपहिया वाहन सवार गिरते रहे...
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (भूपेंद्र नामदेव...) नई तकनीकी कई बार मुश्बितों का पहाड़ खड़ा कर देती है ठीक ऐसा ही एक मामला ताजातरीन नजर आया। करोड़ो की लागत से बनकर तैयार हुए पिपलियाहाना ब्रिज में दो दिन में ही बड़ी तकनीकी समस्या सामने आई है। आज शाम तक हुई हल्की बारिश के कारण ब्रिज गीला हो गया हो गया उसके बाद जो नहीं होना चाहिए था लेकिन करोडो रूपयों की लागत से बने पिपलियाहाना ब्रिज पर एक के बाद एक कई वाहन चालक गिरने पड़ते नजर आए। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पूरे ब्रिज की रोड सीमेंट के बनी है वही ऊपर की ओर इसे डामर से बनाया गया है, जो गीला होने के कारण वाहन फिसल रहे है । शाम से अब 10 से अधिक वाहन चालक गिर चुके है, जिसमें से एक वाहन चालक को चोट भी ज्यादा आई अगर ऐसा ही हाल रहा तो बरसात के दिनों में भारी जनहानि होने की आशंका हो सकती है, समय रहते इस ओर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406