इंदौर

महाराजा यशवंत राव अस्पताल की नई ओ पी डी बिल्डिंग में टीबी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन

sunil paliwal-Anil paliwal
महाराजा यशवंत राव अस्पताल की नई ओ पी डी बिल्डिंग में टीबी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन
महाराजा यशवंत राव अस्पताल की नई ओ पी डी बिल्डिंग में टीबी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन

अधीक्षक पी एस ठाकुर, विभागाध्यक्ष छाती एवं क्षय रोग डॉ सलिल भार्गव एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र जैन  ने किया शुभारम्भ  

मरीजों की जिज्ञासा को शांत कर उन्हें एम् व्हाय के टीबी एवं क्षय विभाग में जांच हेतु भेजा एवं सहायता हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर 8989028282 प्रदान किया  

इंदौर :

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, सीईटीआई, ज्ञानपुष्प रिसर्च एवं चेरिटेबल फाउंडेशन, सोनी जैन चेरीटेबल ट्रस्ट, इंदौर के तत्वाधान में आज दिनांक 18 मार्च 2023  को विश्व क्षय रोग सप्ताह के उपलक्ष्य में महाराजा यशवंत राव अस्पताल की नई ओ पी डी बिल्डिंग में टीबी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ एम व्हाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ वी.एस पाल, विभागाध्यक्ष टीबी एवं क्षय रोग विभाग के डॉ सलिल भार्गव जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र जैन  के कर कमलो द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी की बीमारी को फैलने से तथा उससे होने वाली मौतों को रोकना है l

इस प्रदर्शनी का आयोजन पूरे सप्ताह भर किया जायगा एवं ओपीडी में मौजूद मरीजो एवं उनके परिजनों को टीबी सम्बंधित जानकारी इसके निःशुल्क जाँच एवं निःशुल्क उपचार से सम्बंधित जानकारी दी जावेगी l ऐसा इसलिये किया जा रहा है क्योकि टीबी आज हमारे सामने एक नया रूप धारण कर चुकी है जिससे कि प्रति मिनिट एक व्यक्ति कि मृत्यु हो जाती है l 

इस दौरान सीईटीआई की डायरेक्टर संगीता पाठक द्वारा उपस्थित जनसमूह तथा मरीजो को टीबी के लक्षणों, मुफ्त जांच तथा मुफ्त उपचार की जानकारी भी प्रदान की इस दौरान श्रीमति पाठक ने टीबी हेल्पलाइन नंबर 8989028282 भी प्रदान किया ताकि कोई परेशानी आने पर वे मदद प्राप्त कर सके l इस दौरान मात्र दो एक घंटे में लगभग 12 मरीजो में टीबी के लक्षण देखे गए एवं मरीजो को जाँच के लिए भेजा गया l इस दौरान एस डी पी ऐस नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने एम वाय ओपीडी में उपस्थित जन समूह के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया 

यहाँ पर उल्लेखनीय है कि सीईटीआई विगत 12  वर्षों से टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है प्रधानमंत्री जी टीबी मुक्त भारत अभियान को विभिन्न तरीके से सहयोग कर रहा है, विश्व क्षय रोग सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न शैक्षिणक संस्थानों में जागरूकता गतिविधि तथा एक जांच कैंप का आयोजन भी किया जावेगा, जहाँ पर सभी मरीजों की जांच निशुल्क की जावेगी l 

इस दौरान पी एस एम विभाग के डॉ भगवान वास्कले, आईसीएमआर दिल्ली से डॉ निदा , एनटीईपी से डॉ विवेक बिलगइयाँ, श्री विशाल पाठक, श्री मति सपना लम्भाते, श्री राजेश पवार। एसडीपीएस नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं तथा डीएवीवी कॉलेज के इंटर्न्स तथा सी ई टी आई की टीम उपस्थित थी उपस्थित अतिथियों का आभार श्री मति पाठक के द्वारा किया गया l

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News