इंदौर
टी सीरीज एवं जी म्यूजिक ने दो भजन रिलीज किए
जगदीश राठौर
पालीवाल वाणी मीडिया-जगदीश राठौर...✍️
इंदौर. बॉलीवुड के फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस गुरुपद रज फ़िल्म द्वारा दिलीप मेहता इंदौर द्वारा बनाये गये दो भजन म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ एवं जी म्युज़िक द्वारा क्रमश : रिलीज़ किये गये. जिसमे अत्यंत मधुर शिव भजन अनुराधा पोडवाल और दिलीप मेहता की आवाज़ में है. साथ ही इसके वीडियो में “मैंने प्यार किया’’ फेम् भाग्यश्री और दिलीप मेहता नज़र आ रहे हैं. श्री रामनवमी के अवसर पर दूसरा भजन टी सीरीज़ म्यूजिक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया. जिसे गया दिलीप मेहता ने और वीडियो में परीक्षित साहनी ने अभिनय किया है. पुष्पा वर्मा, किशोरी शहाणे, सूरज थापर, अक्षय, शीतल और हर्षित कौर द्वारा प्रस्तुत राम भगवान के इस भजन “एक तेरा सुमिरन “असल मे एक धार्मिक शौर्ट फ़िल्म का भजन है, जिससे हजारों श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इस भजन का संगीत और निर्देशन कार्तिकेय तिवारी ने किया.