इंदौर

शक्ति, भक्ति और सख्ती : आयोजन में हुआ प्रशासन और गरबा संचालकों के मध्य सार्थक संवाद

Paliwalwani
शक्ति, भक्ति और सख्ती : आयोजन में हुआ प्रशासन और गरबा संचालकों के मध्य सार्थक संवाद
शक्ति, भक्ति और सख्ती : आयोजन में हुआ प्रशासन और गरबा संचालकों के मध्य सार्थक संवाद

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गरबा आयोजनों में ईनामी प्रतियोगिता

इंदौर :

  • आचार संहिता के साथ शहर के ऐतिहासिक नवदुर्गा महोत्सव के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी। शहर के गरबा महोत्सव के आयोजकों से अपील है कि वे अपने आयोजनों के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन का हर संभव प्रयास करें। ऐसे सृजनशील अपील-प्रयासों को स्वीप प्लान के तहत जिला प्रशासन नकद पुरस्कार प्रदान करेगा।

स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के आयोजन ‘शक्ति, भक्ति और सख्ती’ में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शहर के गरबा संचालकों और दर्शकों के लिए मतदान बढ़ाने की अपील के साथ प्रतियोगिता की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में अनूठे ढंग से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करने वाले गरबा मंडलों को प्रथम पुरस्कार में 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। गरबा पंडाल में आने वाले दर्शकों द्वारा किए जाने वाले मतदान बढ़ाने के प्रयास को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि इंदौर देश में कई मामलों में नंबर वन है, लेकिन इंदौर का शहरी क्षेत्र मतदान के मामले में राज्य के औसत से भी पीछे हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए गरबा आयोजनों को भी अपना सर्वोत्तम योगदान देना चाहिए। उन्होंने गरबा संचालकों से अपील की कि वे प्रतिदिन अपने आयोजन में चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए मतदान प्रोत्साहित करने के गीत को भी बजाएं।

डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी गरबा संचालकों को आश्वस्त किया कि धार्मिक आयोजन में आचार संहिता के कारण कोई अड़चन नहीं आएगी, लेकिन सभी गरबा संचालक यह ध्यान रखें कि उनके पांडाल में कोई ऐसा चित्र या फोटो न लगा हो जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हो। उन्होंने इस बार मतदान के दौरान किए जाने वाले नवाचारों जैसे स्लाट अपायमेंट लेकर बगैर  कतार के मतदान, बुजुर्गों को घर से मतदान आदि की भी जानकारी दी। 

विशेष अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती जूही भार्गव ने गरबा संचालकों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि गरबा पांडाल में कोई भी नशा करके प्रवेश न कर पाए, इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर भी प्रवेश द्वार पर लगाए जाए। उन्होंने गरबा संचालकों एवं अभिभावकों से भी अपील की कि वे बालिकाओं को मर्यादित वेशभूषा में ही गरबा करने के लिए भेंजे।

सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सोनू डाबर ने कहा कि शहर के गरबा महोत्सव ने देशभर में अपनी पहचान स्थापित कर ली है तथा शहर का यह गौरव निरंतर आगे ही बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी गरबा करने वाली बालिकाओं एवं आयोजनों को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बिंजवे ने गरबा संचालकों से अपेक्षा की कि धार्मिक आयोजन में कोई विकृति न आए। ‘शक्ति, भक्ति और सख्ती’ आयोजन में शहर के 24 प्रमुख गरबा संचालकों ने भागीदारी की। गरबा संचालकों ने अपने उद्बोधन में संस्कृति को बरकरार रखते हुए भव्य एवं भक्तिमय आयोजन की तैयारियों का एवं इस वर्ष किए जा रहे नवाचार का विवरण दिया। सभी गरबा संचालकों ने अतिथि वक्ताओं के सुझावों को महत्वपूर्ण बताया तथा नशा करके किसी के भी प्रवेश न करने एवं आयोजन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गरबा आयोजनों के संचालकों का सम्मान भी किया गया।

इनका हुआ सम्मान : धर्मेश गोयल अभिव्यक्ति गरबा, शेखर भंडारी ताल गरबा, नीरज याग्निक साकेत ना गरबा, भरत पटवारी लक्ष्य गरबा, लोकेन्द्रसिंह राठौर हिन्द रक्षक गरबा, रवि सांवलिया अभ्युदय गरबा, नीलेश चौधरी सादगी गरबा, विश्वबंधु पांडे राज गरबा, सुश्री पीयूषा भार्गव रेड एफएम गरबा, नीलेश पटेल, भूपेश गज्जर रसरंग गरबा, सुनील जैन बाणेश्वरी गरबा, सुरेन्द्र पुरी रॉयल गरबा, पं. शशिकांत पौराणिक श्री गुजराती नवदुर्गा उत्सव मंडल, शिव वर्मा मां शारदा गरबा मंडल, घनश्याम वैष्णव चारभुजा ना गरबा, विशाल चतुर्वेदी उत्सुक गरबा, श्रीमती रचना विकास गुप्ता श्री वैष्णव धाम गरबा, सौगात मिश्रा घुमर गरबा, शिवाशीष गुप्ता रेडियो मिर्ची गरबा, शानू मालवीय शुभारंभ गरबा, श्रीमती साधना दडग़े वैश्य गरबा, अजिंक्य सोनवने रंगताली गरबा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, आकाश चौकसे, विवानसिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया। रवि चावला, सुदेश गुप्ता एवं प्रवीण धनोतिया ने स्मृति चिह्न भेंट किया। अंत में मोहनलाल मंत्री ने आभार व्यक्त किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News