इंदौर

स्टेट प्रेस क्लब : अवाम का गीतकार शैलेन्द्र" में प्रस्तुत होगी, देश के सबसे लोकप्रिय गीतकार के जीवन की कहानी और पुरअसर गीत

Anil bagora, Sunil paliwal
स्टेट प्रेस क्लब : अवाम का गीतकार शैलेन्द्र
स्टेट प्रेस क्लब : अवाम का गीतकार शैलेन्द्र" में प्रस्तुत होगी, देश के सबसे लोकप्रिय गीतकार के जीवन की कहानी और पुरअसर गीत

इंदौर :  स्टेट प्रेस क्लब के तत्वावधान में आज से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन देर शाम सांस्कृतिक आयोजन होंगे. सभी संगीत रसिकों के लिए खुले इन आयोजनों में गीतकार शैलेन्द्र के जीवन पर आधारित सुर और संवाद, ग़ज़लों की महफ़िल और फ़िल्मी गीतों की सुरमई साँझ शामिल है. इस आयोजनों में देश भर के जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सभी आयोजन शाम 7.30 बजे रवींद्र नाट्यगृह में प्रारम्भ होंगे.

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी गुरुवार 14 अप्रैल 2022 को, देश के आम आदमी के दर्द को सबसे अच्छे अंदाज़ में व्यक्त करने वाले गीतकार एवं कवि स्व. शैलेंद्र के जीवन, उनके फ़िल्मी सफर और उनके गीतों की सुमधुर प्रस्तुति के आयोजन  "अवाम का गीतकार - शैलेन्द्र" से. इसमें शैलेंद्र के जीवन के रोचक पहलुओं को उजागर करेंगे राज्यसभा टीवी के संस्थापक संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल जो उन पर एक विस्तृत डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बना चुके हैं. उनके साथ शैलेन्द्र के फ़िल्मीनामे की खास बातें बताएँगे. श्री हरिवंश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र के लिखे गीतों की प्रस्तुति देंगे बहुविध संस्कृतिकर्मी एवं गायक आलोक बाजपेयी. इन गीतों में स्व. मुकेश, तलत महमूद साहब, एस. डी. बर्मन, मन्ना डे, रफ़ी साहब, किशोर कुमार के गाये गीत शामिल हैं. इन सभी की आवाज़ों के अनुरूप अपनी आवाज़ ढ़ालकर श्री बाजपेयी प्रस्तुति देंगे, जिसे सुनना अपने आप में अनुभव रहेगा. संगीत संयोजन श्री अन्नू शर्मा एवं श्री हेमेंद्र महावर का है. 

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 15 अप्रैल 2022 को सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक द्वय सुश्री रक्षा श्रीवास्तव एवं श्री महावीर कौशल अपने दल के साथ प्रस्तुति देंगे. जबकि तीसरे दिन 16 अप्रैल 2022 को पुणे के देश भर में लोकप्रिय कलाकार सुश्री रसिका गानु, श्री धवल चांदवड़कर एवं श्री प्रशांत नासेरी तथा इंदौर की सुश्री अनुभा खाडिलकर श्री पिंटू कसेरा के संगीत संयोजन में प्रस्तुति देंगे. आयोजन में सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित हैं. 

स्टेट प्रेस क्लब

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News