इंदौर
शेर-ए-हिंदुस्तान का खिताब सोनू चीमा पहलवान ने अपने नाम किया : हजारो कुश्ती प्रेमी देखने पहुचे विदेशी पहलवानों की भिड़ंत
sunil paliwal-Anil paliwalदेशी पहलवान ने विदेशी पहलवान को धोबी पछाड़ मारकर दिखाया आसमान
शेर-ए-हिंदुस्तान का खिताब सोनू चीमा पहलवान ने अपने नाम किया, रोहित पटेल पहलवान एवं हरकेश खली पहलवान को 5 लाख की राशि आधी-आधी वितरित की गई
इंटरनेशनल दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाए जौहर, एरिना में महिलाओं पहलवानों की कुश्ती रही आकर्षक, दशहरा मैदान पर हजारो कुश्ती प्रेमी देखने पहुचे विदेशी पहलवानों की भिड़ंत
इंदौर : दशहरा मैदान पर हिंदुस्तान कुश्ती फेडरेशन द्वारा शेर-ए-हिंदुस्तान इंटरनेशनल कुश्ती का आयोजन किया गया था। जिसमें देशी पहलवान ने विदेशी पहलवान को धोबी पछाड़ मारकर आसमान दिखा दिया। विजयी पहलवानों को नगद राशि के साथ ही एनफील्ड बुलेट भी उपहार स्वरूप भेंट की गई। हिन्दुस्तान कुश्ती फेडरेशन मप्र अध्यक्ष एवं संयोजक तबरेज खान एवं आयोजक मुन्ना हटकर ने बताया कि दोपहर 2 बजे से ही दंगल स्थल पर दर्शकों का जमावड़ा लग गया था। दोपहर से जारी दंगल रात 12 बजे तक जारी रहा। वहीं विजयी पहलवानों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गिर्राज दंडोतिया, डॉ. राजकुमार सिंह कुशवाह, एकलव्यसिंह गौड़, योगेश गेंदर, जफर भाई, परवेज अली, अनीस नकवी, बाबर खान, नीलेश दरियानी, परवेज खान, राजेश जायसवाल, गुलरेज खान, इरशाद अंसारी, आदिल खान, समीर अंसारी, दिलशाद हुसैन, पुष्पेश पाठक, सोहैल कुरैशी सहित हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे।
दंगल में पहली मुख्य कुश्ती सिकंदर शेख ( हिंद केसरी भारत केसरी इंडियन आर्मी) व मिर्जा ईरानी (विश्व कुश्ती विजेता, स्वर्ण पदक विजेता, ईरान) के बीच हुई। जो कि 55 मिनट चलने के बाद बराबर पर छुटी। दोनों पहलवानों को इनाम में मिलने वाली आल्टो कार की कीमत की आधी-आधी राशी दी गई।
दूसरी मुख्य कुश्ती रोहित पटेल पहलवान (हिंद केसरी-भारत केसरी) एवं हरकेश खली पहलवान के बीच हुई जो कि 40 मिनट चलने के बाद बराबर पर छुटी। जिसमें इनाम में मिलने वाली राशि विजेता को तीन लाख एवं उपविजेता को दो लाख को कुश्ती में फैसला न होने पर दोनों पहलवानों में आधी-आधी वितरित की गई।
तीसरा मुख्य मुकाबला सोनू चीमा पहलवान (हिंद केसरी-भारत केसरी) एवं टेडो पहलवान (जॉर्जिया) के बीच हुई। जो कि 10 मिनट चली। जिसमें सोनू चीमा पहलवान ने टेडो पहलवान को धोबी पछाड़ मारकर आसमान दिखा दिया एवं शेर-ए-हिंदुस्तान का खिताब अपने नाम किया एवं इनाम स्वरूप रॉयल एनफिल्ड बुलेट उपहार स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
उस्ताद-खलीफाओं को साफा बांध किया सम्मानित
दंगल में उस्ताद-खलिफाओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिन्हें वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में साफा बांधकर सम्मानित भी किया गया।